होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

DIY Soap For Tanning: टैनिंग की समस्या से मिलेगा छटकारा, इन चीजों की मदद से घर पर तैयार करें Soap

सूरज से निकलने वाली किरणें स्किन को डैमेज कर देती है। तेज धूप की वजह स्किन टैनिंग का शिकार हो जाती है। गर्मियों में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि घर पर साबुन तैयार कर आप टैनिंग की समस्या दूर कर सकते हैं।

DIY Soap For TanningDIY Soap For TanningDIY Soap For Tanning
DIY Soap For Tanning

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों को टैनिंग की चिंता होने लगती है। चिलचिलाती धूप स्किन को काफी ज्यादा डैमेज कर देती है जिसकी वजह से टैनिंग और सनबर्न की समस्या होने लगती है। टैनिंग की वजह त्वचा का रंग काला पड़ जाता है। ऐसे में टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप घर पर ही साबुन तैयार कर टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में यहां जान लें टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर पर साबुन कैसे तैयार करें।

साबुन बनाने के लिए जरूरी सामान

ग्लिसरीन साबुन बेस– 1 कप

नींबू का रस – 2 चम्मच

हल्दी पाउडर – 1 चम्मच

एलोवेरा जेल – 2 चम्मच

कच्चा दूध – 3 चम्मच

चंदन पाउडर – 1 चम्मच

गुलाब जल – 1 चम्मच

बादाम या नारियल का तेल – 1 चम्मच

ऑरेंज पील पाउडर – 1 चम्मच

साबुन तैयार करने का तरीका

साबुन को बनाने के लिए सबसे पहले ग्लिसरीन साबुन के बेस को छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इसे पिघलने दें। जब ये पिघल जाए तो इसमें नींबू का रस, हल्दी, एलोवेरा जेल, दूध, चंदन पाउडर, गुलाब जल, नारियल तेल और ऑरेंज पील पाउडर मिलाएं। फिर इसे अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे सिलिकॉन या प्लास्टिक मोल्ड में डालें। फिर इसे 5 घंटे के लिए छोड़ दें। जब साबुन पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे यूज करें। इसके इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या दूर होगी और चेहरे पर अलग सा निखार देखने को मिलेगा।

End Of Feed