आपका मेकअप हो जाता है पैची? चितकबरा दिखता है चेहरा, तो जान लें ये 3 कारण और अपनाएं ये 3 टिप्स
3 Reasons For Patchy Makeup: अक्सर कई लोगों का मेकअप कुछ घंटों में ही पैची हो जाता है। मेकअप अक्सर आंखों के पास, लिप्स के आसपास या माथे पर से पैची होता है। आइए आपको बताते हैं कि मेकअप करते वक्त वो कौनसी 3 गलतियां हैं, जो आपके चेहरे को पैची बना देती हैं।
patchy makeup reasons in hindi
3 Reasons For Patchy Makeup: किसी भी शादी या फंक्शन में आपका लुक निखारने का काम करता है आपका मेकअप। अपने बेस्ट फीचर्स को उभारकर एक अच्छा मेकअप आपको सबसे खूबसूरत बना सकता है। लेकिन वहीं इसके उलट कई बार मेकअप की वजह से ही आपकी किरकिरी भी हो जाती है। वजह है, मेकअप के कुछ घंटों बाद चेहरे पर अजीब से धब्बे बन जाना। इसी वजह से चेहरा मेकअप के कुछ घंटों बाद चितकबरा सा दिखने लगता है। किसी फंक्शन के बीचों-बीच पैची मेकअप किसी भयानक सपने से कम नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि मेकअप करते वक्त वो कौनसी 3 गलतियां हैं, जो आपके चेहरे को पैची बना देती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि मेकअप के कुछ समय बाद जैसे ही आप थोड़ा डांस करते हैं या आपको पसीना आता है, आपका मेकअप चेहरे पर धब्बे बना देता है। मेकअप अक्सर आंखों के पास, लिप्स के आसपास या माथे पर से पैची होता है। इसकी तीन वजह हो सकती हैं।
ये हैं 3 कारण-
1) कलर करेक्शन कभी न भूलेंअक्सर जब आप मेकअप करते हैं, तो हल्का मेकअप करते वक्त या समय बचाने के लिए चेहरे पर सीधे फाउंडेशन लगा लेते हैं। लेकिन पसीना आने पर या थोड़ी देर बाद आपके चेहरे का पिग्मेंटेशन (दाग-धब्बे) ही आपके मेकअप को पैची बना देते हैं। इसलिए मेकअप से पहले कलर-करेक्शन जरूर करें और इस स्टैप को मिस न करें।
2) फाउंडेशन का लाइटर शेडऑनलाइन के जामने में आजकल हम फाउंडेशन भी ऑनलाइन मंगा लेते हैं। लेकिन याद रखिए, फाउंडेशन का काम आपको गोरा दिखाना नहीं, बल्कि इसका काम आपके चेहरे की अन-ईवन स्किनटोन को छिपाना और आपको एक साफ क्लीयर स्किन जैसा लुक देना है। इसलिए फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही लें। आपकी स्किन-टोन से लाइटर फाउंटेशन आपके पूरे मेकअप को बर्बाद कर सकता है।
3) फाउंडेशन ऑक्सीडाइज होनाकई बार आपका फाउंडेशन ऑक्सीडाइज होता है। यानी आपका फाउंडेशन लगाने के कुछ देर बार ऑरेंज कलर का होने लगता है। ऐसे में फाउंडेशन चुनते समय ये जरूर देखें कि ये कितना ऑक्सीडाइज होता है, क्योंकि इस वजह से भी कुछ देर बाद आपका मेकअप पैची या कैकी हो जाता है।
ये हैं 3 उपाय-
1) ब्लेंडिंग पर दें ध्यान
जल्दबाजी के कारण कई बार हम सही तरीके से समय देकर ब्लेंडिंग पर ध्यान नहीं देते हैं। बता दें कि यही गलती आपका मेकअप लुक खराब कर सकती है। इसलिए आप मेकअप करते समय हर एक स्टेप को करते समय उसकी सही तरीके से ब्लेंडिंग करें।
2) सी.टी.एम रूटीनहेल्दी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप दिन में कम से कम 4 से 5 बार तक चेहरे पर क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा रोजाना करने से आपकी त्वचा हर समय हेल्दी और ग्लोइंग नजर आएगी।
3) एक्स्ट्रा हाइड्रेशननार्मल स्किन केयर के अलावा त्वचा को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन देने की जरूरत होती है। बता दें कि इसके लिए आप फेस ऑयल, फेस सीरम और शीट मास्क जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस ऑयल और फेस सीरम को आप रोजाना इस्तेमाल करें। वहीं शीट मास्क को आप हफ्ते में करीब 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited