नेवी सील की तरह आठ मिनट की झपकी लेना आपको कर देगा एकदम रिफ्रेश, स्टडी में हुआ खुलासा

Navy Seal Power : नेवी सील की तरह 8 मिनट की झपकी लेने से स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं। यह अनिद्रा की परेशानियों को कम करने के साथ-साथ आपकी शारीरिक समस्याओं को कम कर सकता है। साथ ही इससे आपके शरीर की ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आपकी कार्य क्षमता बेहतर हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं नेवी सील की तरह झपकी लेने से स्वास्थ्य को क्या लाभ हो सकते हैं?

Navy seal power

नेवी सील की तरह झपकी लेने से होंगे कई बेमिसाल फायदे

मुख्य बातें
  • नेवी सील की तरह झपकी लेने से थकान होती है कम
  • 8 मिनट की झपकी तनाव को कम कर सकती है
  • अनिद्रा से पीड़ित व्यक्ति को दोपहर में झपकी लेनी चाहिए

Navy Seal Power : कभी-कभी देखा होगा कि दिन में काम के दौरान हल्की सी नींद आने लगती है। हम में से कई लोग इस नींद को भगाने की कोशिश करते हैं, ताकि काम कर सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप इस दौरान हल्की सी झपकी ले लेंगे, तो आपके काम की स्पीड बढ़ सकती है। जी हां, दिन में महज 8 मिनट की झपकी आपको बेहतर काम करने के लिए प्रेरित कर सकती है। हाल ही में एक रिटायर्ड अमेरिकी नौसेना सील द्वारा इस बात को सुझाया गया है। उनका कहना है कि सिर्फ 8 मिनट की नेवी सील पावर नेप आपको सुपर पावर दे सकती है। कई रिसर्च में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि नेवी सील की तरह 8 मिनट की झपकी आपकी कार्य क्षमता को बेहतर कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

सबसे पहले ये जानते हैं कि नेवी सील पावर नेप क्या है

चलिए सबसे पहले हम ये जानते हैं कि आखिर नेवी सील पावर नेप है क्या, जो कम समय में ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। दरअसल, इसमें शख्स को जमीन पर लेटकर पैर सोफे या फिर किसी उठी हुई सतह पर रखने होते हैं। इससे शरीर में रक्त का संचार ठीक से होता है। और 8 से 12 मिनट की यह झपकी थकान को दूर कर देती है।

क्या कहती है स्टडी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, दोपहर के समय हमारा शरीर स्वाभाविक रूप से थोड़ा अधिक सुस्त और थका हुआ महसूस करता है। ऐसे में इस दौरान अगर आप हल्की सी झपकी लेते हैं, तो आपकी सुस्ती और थकान कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपके काम करने की स्पीड बढ़ सकती है।

Dandruff Treatment: क्या रूसी की समस्या में बालों में नींबू लगाना सही है, डैड्रफ के ट्रीटमेंट से जुड़े ये हैं Myths and Facts

https://www.nigms.nih.gov/education/fact-sheets/Pages/circadian-rhythms.aspx

किन लोगों को लेना चाहिए नेवी सील की तरह झपकी?

  • सुस्ती या थकान होने पर झपकी हर व्यक्ति को लेना चाहिए। इससे उन्हें काफी राहत मिल सकती है।
  • झपकी लेने से आपका शरीर एनर्जेटिक महसूस करता है, ऐसे में अगर आपको थकान महसूस हो रही है तो आप 8 मिनट की झपकी ले सकते हैं।
  • थकान या फिर सुस्ती महसूस होने पर कॉफी या चाय पीने के बजाय नेवी सील की तरह झपकी लें। इससे आपको राहत मिलेगी।
  • सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, हार्टबीट तेज होना या फिर मांसपेशियों में खिंचाव या कंपन महसूस होने पर झपकी लेने से आपको काफी आराम मिलेगा।
  • अनिद्रा से पीड़ित व्यक्तियों को झपकी लेनी चाहिए, इससे उन्हें काफी फायदा पहुंच सकता है।
  • रात के समय अगर आपको नींद नहीं आती है तो आप दोपहर में हल्की सी झपकी जरूर लें। इससे आपको थकान कम महसूस होगा।
  • इसके अतिरिक्त यदि आपको पीठ दर्द की परेशानी है या फिर पीठ दर्द होने का खतरा है तो झपकी जरूर लें।
  • स्ट्रेस या फिर चिंता महसूस होने पर झपकी लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
  • लंबे समय तक काम करने पर कुछ मिनट्स की झपकी जरूर लेँ।
नेवी सील की तरह झपकी लेने से स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ हो सकते हैं। यह आपकी शारीरिक और मानसिक थकान को कम कर सकता है। हालांकि, अगर आपको काफी ज्यादा नींद आती है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited