नेवी सील की तरह आठ मिनट की झपकी लेना आपको कर देगा एकदम रिफ्रेश, स्टडी में हुआ खुलासा

Navy Seal Power : नेवी सील की तरह 8 मिनट की झपकी लेने से स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं। यह अनिद्रा की परेशानियों को कम करने के साथ-साथ आपकी शारीरिक समस्याओं को कम कर सकता है। साथ ही इससे आपके शरीर की ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आपकी कार्य क्षमता बेहतर हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं नेवी सील की तरह झपकी लेने से स्वास्थ्य को क्या लाभ हो सकते हैं?

नेवी सील की तरह झपकी लेने से होंगे कई बेमिसाल फायदे

मुख्य बातें
  • नेवी सील की तरह झपकी लेने से थकान होती है कम
  • 8 मिनट की झपकी तनाव को कम कर सकती है
  • अनिद्रा से पीड़ित व्यक्ति को दोपहर में झपकी लेनी चाहिए

Navy Seal Power : कभी-कभी देखा होगा कि दिन में काम के दौरान हल्की सी नींद आने लगती है। हम में से कई लोग इस नींद को भगाने की कोशिश करते हैं, ताकि काम कर सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप इस दौरान हल्की सी झपकी ले लेंगे, तो आपके काम की स्पीड बढ़ सकती है। जी हां, दिन में महज 8 मिनट की झपकी आपको बेहतर काम करने के लिए प्रेरित कर सकती है। हाल ही में एक रिटायर्ड अमेरिकी नौसेना सील द्वारा इस बात को सुझाया गया है। उनका कहना है कि सिर्फ 8 मिनट की नेवी सील पावर नेप आपको सुपर पावर दे सकती है। कई रिसर्च में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि नेवी सील की तरह 8 मिनट की झपकी आपकी कार्य क्षमता को बेहतर कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

संबंधित खबरें

सबसे पहले ये जानते हैं कि नेवी सील पावर नेप क्या है

संबंधित खबरें

चलिए सबसे पहले हम ये जानते हैं कि आखिर नेवी सील पावर नेप है क्या, जो कम समय में ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। दरअसल, इसमें शख्स को जमीन पर लेटकर पैर सोफे या फिर किसी उठी हुई सतह पर रखने होते हैं। इससे शरीर में रक्त का संचार ठीक से होता है। और 8 से 12 मिनट की यह झपकी थकान को दूर कर देती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed