Dosti Shayari: दोस्ती के रिश्ते में मुनाफा नहीं होता.. फ्रेंडशिप डे पर प्यारे दोस्तों को भेजें शानदार शायरी, सदा बना रहेगा आपका याराना
Dosti Shayari (दोस्ती पर शायरी): दोस्ती का रिश्ता हर किसी के लिए बहुत खास होता है। और इसी खास रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। इस बार के फ्रेंडशिप डे और यादगार बनाने के लिए यहां देखें दोस्ती की शानदार शायरी, जिन्हें दोस्तों को भेज आप उनका दिन बना सकते हैं।
Dosti Shayari in Hindi Friendship Day 2024
Dosti Shayari (दोस्ती पर शायरी): कुछ रिश्तों में मुनाफा नहीं होता.. पर ये रिश्ते जिंदगी को अमीर बना देते हैं.. और ऐसा ही एक रिश्ता दोस्ती का भी है। दोस्ती के रिश्ते में कोई शिकायत, मतलब नहीं बल्कि ढेर सारा प्यार, मजाक-मस्ती तो यादगार पल होते हैं। हर किसी की जिंदगी में एक अच्छा दोस्त होना तो जरूरी ही है। अच्छे दोस्तों के साथ जिंदगी का कठिन सफर आसानी से कट जाता है।
ऐसे में इसी खास दोस्ती के रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को दोस्ती दिवस मनाया जाता है। और इस साल ये दिन 4 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा, तो अगर अपने खास दोस्तों के साथ आप फ्रेंडशिप डे को और खास बनाना चाहते हैं। तो प्यारे दोस्तों और उस दोस्ताने को सलाम करती ये शायरियां उन्हें जरूर भेजें। देखें हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024, दोस्ती शायरी, फ्रेंडशिप डे की शायरी।
Friendship Day 2024 Dosti Shayari in Hindi
1. एक अच्छा दोस्त,
बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।
2. प्यार छोड़ो तुम मेरे दोस्त ही बने रहना..
सुना है प्यार मुकर जाता है पर यार नहीं..
3. दोस्तों के नाम का एक खत,
जेब में रख कर क्या चला मैं..
करीब से गुजरने वाले पूछते रहे,
इत्र का नाम क्या है..
Friendship Day Shayari
4. बेवजह है..
तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो..
साजिश होती
5. कमजोरियां मत खोज मुझमें मेरे दोस्त,
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में..
6. कुछ लोग बिना रिश्ते के..
रिश्ते निभाते हैं..
जिंदगी में शायद वही लोग,
दोस्त कहलाते हैं..
Friendship Day Shayari for GF
7. उसने दोस्ती चाही मुझे प्यार हो गया,
मैं अपने ही कत्ल का गुनहगार हो गया
8. सोचो कितनी खूबसूरत हो जाएगी ये जिंदगी,
जब दोस्त, मोहब्बत और हमसफर..
तीनों एक ही इंसान में मिल जाए.
Dosti Shayari in Marathi
9. जवळ एकमेकांशी पटत नाही,
कळत असतं सारंकाही,
पण मात्र वळत नाही,
काय असते ही मैत्री ते..
मित्रांपासुन दुर गेल्याशिवाय कळत नाही.
10. निशब्द भावनेला स्पर्शाची साथ,
हळव्या मनाला आसवांची साथ,
उधाण आनंदाला हास्यांची साथ,
तशीच असु दे तुझ्या मैत्रीची साथ.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited