Dr. Manmohan Singh Quotes: तू मेरा शौक देख मेरा इंतजार देख.. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, यहां देखें उनके 10 प्रेरणादायक विचार, कोट्स
Dr. Manmohan Singh Quotes (डॉ. मनमोहन सिंह कोट्स इन हिंदी): भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। 10 साल तक भारत के PM रहे श्री सिंह ने इस देश की राजनीति को नई उचाइयों तक पहुंचाया है। यहां देखें डॉ. मनमोहन के प्रेरणादायक विचार, कोट्स जिनके माध्यम से वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।
Dr Manmohan Singh Quotes in Hindi
Dr. Manmohan Singh Quotes (डॉ. मनमोहन सिंह कोट्स इन हिंदी): बीती शाम यानि गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया। 92 की उम्र में मनमोहन सिंह जी को तबियत बिगड़ने के बाद AIIMS में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होने आखिरी सांस ली। साल 2004 से लेकर 2014 तक में दो बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए श्री सिंह वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उनके काम के साथ साथ उनके कम बोलने वाले व्यक्तित्व ने भी खूब चर्चा बटोरी है। हालांकि बता दें कि कम बोलने वाले मनमोहन सिंह जब भी बोलते थे, उनकी हाजिरजवाबी देख हर कोई हैरान रह जाता था। आज श्री सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए यहां देखें डॉ. मनमोहन सिंह के वो विचार, कोट्स जो सदा उन्हें हमारे दिलों में जीवित रखेंगे।
Dr Manmohan Singh Powerful Quotes in Hindi
1. हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी है...
न जाने कितने सवालों की आबरू रखी।
2. माना के तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं,
तू मेरा शौक तो देख मेरा इंतजार तो देख।
3. “तू इधर-उधर की ना बात कर,
ये बता कि क़ाफ़िला क्यों लुटा,
हमें रहज़नों से गिला नहीं,
तेरी रहबरी का सवाल है.”
4. मैं किसी नियम से ऊपर नहीं हूं...
अगर ऐसा है कि इस मुद्दे पर सीबीआई या कोई और मुझसे सवाल करना चाहती है तो मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है
5. राजनीति में लंबे समय तक कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है
6. हो सकता है कि हमने कुछ गलत किया हो... लेकिन हमने बहुत अच्छे काम भी किए हैं... हिंदुस्तान की जनता वोट करने से पहले यूपीए के अच्छे कामों और बड़ी उलब्धियो...
7. पैसे पेड़ पर नहीं उगते
8. जीवन कभी भी विरोधाभासों से मुक्त नहीं होता।
9. मैं वह आखिरी शख्स हूंगा जो यह कहे कि कुछ बेहतर करने की गुंजाइश नहीं है।
10. मैं एक खुली किताब हूं..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited