Vikas Divyakirti Motivational quotes: आईएएस कोचिंग वाले विकास दिव्यकीर्ति से सीखें ये 4 बातें, हंसते-खिलखिलाते कट जाएगी आपकी जिंदगी

Vikas Divyakirti on how to live happy life (खुश रहने का तरीका): जिंदगी जीना नहीं बल्कि जिंदगी को हंसकर और दिल खोलकर जीना महत्वपूर्ण होता है। व्यस्त जिंदगी में अक्सर हम जिंदगी जीना भूल जाते हैं, ऐसे में आईएएस कोचिंग वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति की बातें आपके बहुत काम की हो सकती हैं। यहां देखें खुश रहने के तरीके क्या हैं और विकास दिव्यकीर्ति की मोटिवेशनल बातें।

Drishti ias coaching founder dr vikas divyakirti motivational quotes for happy life

Vikas Divyakirti Motivational Quotes, How to be happy: जिंदगी में कई मुकाम आएंगे, जो तुमको आजमाएंगे लेकिन तुम्हे डरना नहीं है.. बेशक ही जीवन मात्र जीना नहीं बल्कि उसे रिस्क लेकर दिल खोलकर हंसते खेलते जीना जरूरी होता है। हालांकि व्यस्त और तनाव भरे संसार में हर दम खिलखिलाते रहना बेशक ही थोड़ा मुश्किल हो सकता है, अगर आप भी अपनी लाइफ संवारना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। तो ऐसे में आईएएस कोचिंग वाले डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति की बातें आपके बहुत काम की हो सकती हैं। यहां देखें जिंदगी में खुश कैसे रहें और जिंदगी जीने के आसान तरीके क्या हैं।

असंतुष्ट व्यक्ति सबसे खुश होता है

End Of Feed