Ravana Life Lessons: लाख बुराइयों के बावजूद भी बड़ी सीख है रावण का जीवन, भगवान राम भी थे कायल, सफलता के लिए बांध ले गांठ

Dussehra 2024: रावण से हमें ये सीख भी मिलती है कि लीडर बनने की चाह रखिये, तानाशाह मत बनिये। सारथी, दरबार और भाई से दुश्मनी लेना महंगा पड़ सकता है। वहीं, ये भी सीख मिलती है कि चालाक बनना सही है, पर जिद्दीपन आपको ले डूबता है।

Life Lessons from Ravan
Ravana Life Lessons in Hindi: रावण में चाहे लाख बुराइयां हों मगर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह प्रकाण्ड विद्वान था। रावण भगवान शिव का महान उपासक था। उसने कठिन तप से त्रिदेव का आशीर्वाद और तमाम तरह की शक्तियां हासिल की थीं। मान्यता है कि रावण ने लंका में भगवान शिव के छह करोड़ से अधिक शिवलिंग की स्थापना करवाई थी। रावण की बुराइयों के साथ ही उसमें बहुत सी ऐसी बातें भी थीं जिसे सीखा जा सकता था। उसकी मृत्यु से ठीक पहले भगवान राम ने स्वयं अपने अनुज लक्ष्मण को रावण के पास भेजा था ताकि वे उससे शासन-प्रशासन के गुर सीख सकें। आइए डालते हैं नजर उन बातों पर जो हमें रावण से जरूर सीखनी चाहिए:
1. रावण ने अपने जीवन की सबसे बड़ी भूल ये कि थी कि उसने अपने शत्रु को बेहद कम आंक लिया था। रावण से हम सबको ये सीख जरूर लेनी चाहिए कि हमें कभी भी अपने शत्रु को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए। जिस रावण ने अपने शत्रु को साधारण वानर और भालू समझा था, उन्होंने ही उसकी पूरी लंका जला डाली थी।
2. रावण से हमें यह भी सीख मिलती है कि शुभ कार्य में कभी भी देरी नहीं करनी चाहिए। यह बात स्वयं रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कहा था।
End Of Feed