Earth Day Quotes and Slogans in Hindi: पृथ्वी दिवस पर इन स्लोगन और कोट्स के जरिए अपनों के बीच बढ़ाए जागरूकता

Earth Day Quotes and Slogans in Hindi: 22 अप्रैल को दुनियाभर में अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में अपनों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए शेयर करें ये स्लोगन और कोट्स।

Happy Earth day 2024

Earth Day Quotes and Slogans in Hindi: हर साल की तरह इस साल भी 22 अप्रैल को दुनियाभर में अर्थ डे (Earth Day) यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। यह दिवस लगभग 1970 के आसपास से मनाया जा रहा है। इस दिवस (Earth Day) को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। अर्थ डे (Earth Day) के मौके जगह जगह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे के साथ पृथ्वी को क्षति से बचाने के लिए जागरूकता मैसेज भी शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों के बीच जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं तो ये संदेश भेज सकते हैं।

Earth Day Quotes and Slogans in Hindi

1. आने वाली पीढ़ी है प्यारी,

तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी !

Happy Earth day 2024 !

2. ये हम अब सबको समझाना है

संदेश ये हम सब तक फैलाना है

आओ पर्यावरण बचाएं और

धरती मां का कर्ज चुकाना है !

Happy Earth Day!

3. कितनों को खुश रखा

कितनों घर है बसाया है

धरती पूछ रही है, क्या खोया और क्या पाया

End of Article
Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें

संबंधित खबरें
Follow Us:
End Of Feed