Earth Hour 2023: आज 1 घंटे तक अंधेरे में होगी भारत समेत पूरी दुनिया, जानें क्या है अर्थ आवर डे
Earth Hour 2023: अर्थ आवर के दौरान ऊर्जा संरक्षण हेतु समर्थन के रूप में लोग 1 घंटे तक अपने घरों और ऑफिसों में लाइट बंद कर देते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रतीकात्मक आह्वान में ऊर्जा बचाने हेतु गैर-आवश्यक प्रकाश के उपयोग को कम करना है।
Earth Hour Day 2023
Earth Hour 2023: भारत (India) समेत दुनियाभर में आज यानी 25 मार्च को रात 8:30 से 9:30 बजे तक अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) मनाया जाएगा। अर्थ आवर (Earth Hour) के दौरान ऊर्जा संरक्षण हेतु समर्थन के रूप में लोग 1 घंटे तक अपने घरों और ऑफिसों में लाइट बंद कर देते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रतीकात्मक आह्वान में ऊर्जा बचाने हेतु गैर-आवश्यक प्रकाश के उपयोग को कम करना है।
प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिन विभिन्न कार्यों और उन तरीकों का आह्वान करता है, जिनमें दुनियाभर के करोड़ों लोग भाग लेते हैं। अर्थ आवर के माध्यम से लोगों और नेताओं को ग्रह की रक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। अर्थ आवर डे दुनिया को लोगों और ग्रह के लिए एकजुटता का आह्वान करता है।
अर्थ आवर की हिस्ट्री
साल 2007 में वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर और पार्टनर्स ने सिडनी में एक प्रतीकात्मक लाइट-आउट कार्यक्रम का आयोजन किया था, तब से ये शुरू हो गया। अर्थ आवर में 190 से अधिक देश और क्षेत्र भाग लेते हैं, जो मार्च के अंतिम शनिवार को हर साल आयोजित होने वाला एक वैश्विक कार्यक्रम है। जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में साल 2007 से हर साल लाखों लोगों ने वैश्विक कार्यक्रमों में भाग लिया है।
क्या है अर्थ आवर?
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर ने ऊर्जा संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट में कमी की वकालत करने के लिए अर्थ आवर की स्थापना की। इस पालन में सभी गैर-आवश्यक विद्युत प्रकाश स्रोतों से स्वैच्छिक घंटे भर का संयम शामिल है। प्रतीकात्मक घटना दुनियाभर में व्यक्तियों, समुदायों और व्यवसायों के लिए उनके पर्यावरणीय प्रभाव को प्रतिबिंबित करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के सामूहिक प्रयासों में योगदान करने के लिए कार्रवाई के आह्वान के रूप में कार्य करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited