Kitchen Tips: काले पड़ चुके तवे, कड़ाही और कुकर को बिना मेहनत ऐसे करें चकाचक, बनाएं बिल्कुल नए जैसा

cleaning tips : जो लोग बर्तनों में नियमित साफ-सफाई नहीं रखते, उनके तवा, कड़ाही और प्रेशर कुकर जैसे बड़े बर्तनों पर जले हुए दाग बन सकते हैं। इन्हें साफ करने लिए आप कुछ असरदार घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं, जिससे आपके किचन के सभी बर्तन बिल्कुल नए जैसे चमक उठेंगे।

काले पड़े तवा-कड़ाही साफ करने का जानदार तरीका

मुख्य बातें
  • जले हुए बर्तनों को इन घरेलू उपायों से झटपट करें साफ
  • चाहे कितने भी काले बर्तन हों, इस टिप्‍स से बनाएं नए जैसा
  • गंदे तवा, कड़ाही और प्रेशर कुकर को इन तरीकों को से करें साफ

cleaning tips: तवा, कड़ाही और प्रेशर कुकर रसोई की बुनियादी चीजों में शामिल होते हैं। आज के समय में इनके बिना खाना बना पाना काफी टफ लगता है। इन उपकरणों के जरिए विभिन्न तरीके के पकवान बनाए जा सकते हैं। लेकिन तलने -भूनने के बाद यदि इनकी ठीक से सफाई नहीं होती है, तो इन बर्तनों में चिकनाहट और दाग जमा होने लगते हैं, जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है। जो महिलाएं अपने किचन के बर्तनों को हमेशा चमकते हुए देखना चाहती हैं। वो इनको साफ करने के लिए कुछ शानदार तरीकों का उपयोग कर सकती हैं।
संबंधित खबरें
एल्युमीनियम के बर्तनों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि, जब यह नये होते हैं, तब तो चमकते रहते हैं, लेकिन कुछ दिन इसमें खाना बनाने के बाद इनकी चमक धीरे-धीरे खोने लगती है और इसके अंदर पीले दाग बनने लगते हैं। यदि इन दागों को साफ ना किया जाए तो यह एक परत बनाते हुए बेहद भद्दे और काले दाग का रूप ले लेते हैं, जिन्हें साफ करना आसान नहीं होता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed