Easy Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा पर 15 मिनट में बनाएं रबड़ीदार चावल की खीर, जानें आसान रेसिपी हिंदी में
Instant Easy Kheer Recipe In Hindi: आज, 16 अक्टूबर को देशभर में शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन खीर बनाने की परंपरा है। आज हम आपको शरद पूर्णिमा पर बनने वाले खीर की सबसे आसान रेसिपी बता रहे हैं। इस रेसिपी को ट्राई करके आप सिर्फ 15 से 20 मिनट में खीर बना सकते हैं।
sharad purnima 2024 special kheer recipe in hindi
Instant Easy Kheer Recipe In Hindi: हिंदू धर्म में कई सारे तीज-त्योहार मनाए जाते हैं। शारदीय नवरात्रि के बाद 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर देशभर में लोग खीर बनाते हैं और चांदनी रात में खुली आसमां के नीचे खीर का बर्तन रखते हैं। कहते हैं कि इस दिन खीर चांद की रौशनी में अमृत जैसा बन जाता है। अगर आप भी फटाफट स्वादिष्ट खीर बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको मात्र 15 से 20 मिनट में रबड़ीदार खीर बनाने की विधि बता रहे हैं। इस हिंदी रेसिपी को फॉलो करके आप अपने पूरे परिवार का दिन खुश कर सकते हैं।
Sharad Purnima Kheer Rakhne Ka Time 2024
Sharad Purnima 2024 Special Kheer Recipe / Easy Kheer Recipe / Kheer Recipe In Hindi -
खीर बनाने की सामग्री -
1. बासमती टूकड़े वाले चावल या फिर मोटे चावल
2. दूध
3. पानी
4. चीनी
5. इलायची या इलायची पाउडर
6. किशमिश
7. सूखा नारियल
8. काजू
9. देसी घी
10. केसर (ऑप्शनल)
खीर बनाने की विधि -
1. सबसे पहले चावल को आधे घंटे पहले ही भिगोकर रख दें।
2. दूसरी तरफ कढ़ाही में एक कप मानी डालकर फिर उसमें दूध को उबाल लें।
3. अब आपको उबलते हुए दूध में भूले हुए चावल डाल लें। गैस की फ्लेम तेज रखकर आपको इसे ढककर 10 मिनट पकाना है।
4. अब इसके बाद आपको कूटी हुई इलायची या इलायची पाउडर को उबलते हुए दूध और चावल में डालना है। आप चाहें तो इसमें केसर का दूध भी मिला सकते हैं।
5. अब 15 से 20 मिनट में आपके चावल अच्छे से पक जाएंगे। पकते ही आपको इसमें चीनी मिलानी है।
6. अब एक दूसरी तरफ आपको पैन में घी डालकर इसमें घिसा हुआ सूखा घिसा नारियल, काजू डालकर फ्राई करें।
7. अब पकते हुए खीर को थोड़ा मैस करें और इसी में भूने हुए ड्राई फ्रूट्स को डालें। आपकी रबड़ीदार खीर तैयार है।
ध्यान दें-
आपको अगर रबड़ीदार स्वादिष्ट खीर बनानी है तो आपको खीर बनाने वाला बर्तन जरा भारी और मोटा ही लेना चाहिए। गाढ़ी खीर बर्तन में चिपकती है। साथ ही खीर पकने के बाद ही चीनी डालें, नहीं तो इसके फटने का डर रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited