Holi Colour Removal Tips: कपड़े पर लग गए हैं रंगों के दाग, इन आसान टिप्स से मिनटों में छुड़ाएं
रंगों के इस त्योहार में सभी लोग शाम को नए कपड़े पहनकर गुलाल खेलते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं। इस चक्कर में नए सफेद कपड़े खराब हो जाते हैं।
Holi Colour Removal Tips
Holi Colour Removal Tips: होली का त्योहार नजदीक है और सभी लोग इसकी तैयारियों में जुट गए होंगे। होली के दिन ज्यादातर लोग सफेद रंग के कपड़े पहनकर होली खेलते हैं। रंगों के इस त्योहार में सभी लोग शाम को नए कपड़े पहनकर गुलाल खेलते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं। इस चक्कर में नए सफेद कपड़े खराब हो जाते हैं क्योंकि इनसे दाग हटा पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अब घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी के कपड़े पर लगे रंगों के दाग को छुड़ा सकते हैं।
नींबू
नींबू की मदद से आप कपड़ों पर लगे रंगों के दाग को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस को निकाल लें और फिर इसे कपड़ों पर अच्छी तरह लगा लें। थोड़ी देर इसे लगा रहने दें और फिर कपड़े को गर्म पानी से धो लें। इससे आप गुलाल के रंग को आसानी से निकाल सकते हैं। पक्के रंग को नींबू से नहीं निकाला जा सकता है।
दही
कपड़ों के लगे रंगों के दाग को छुड़ाने के लिए आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कपड़े पर गाढ़ी दही डालें और फिर इसे 1 घंटे के लिए धूप में छोड़ दें। फिर इसे साबुन से रगड़कर धो लें।
सिरका
कपड़ों के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जहां पर दाग लगे हों वहां पर हल्का सिरका डालकर आधे घंटे के लिए पानी में छोड़ दें। फिर इसे वॉश कर लें। ऐसा करने से दाग तुरंग छुट जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited