बाथरूम के टाइल्स पड़ गए हैं पीले, साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, तुरंत जाएगी चमक

Bathroom tiles cleaning hacks: बथरूम की गंदी टाइल्स देखने में बेहद खराब लगती है। गंदी टाइल्स बाथरूम के पूरे लुक को खराब कर देती है। हालांकि इन्हें साफ करना बेहद आसान होता है। बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। बाथरूम की टाइल्स को गंदा होने से बचाने के लिए सबसे पहले आप रोजाना बाथरूम की सफाई करें।

Bathroom tiles cleaning hacks

Bathroom tiles cleaning hacks: बथरूम की गंदी टाइल्स देखने में बेहद खराब लगती है। गंदी टाइल्स बाथरूम के पूरे लुक को खराब कर देती है। हालांकि इन्हें साफ करना बेहद आसान होता है। बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। बाथरूम की टाइल्स को गंदा होने से बचाने के लिए सबसे पहले आप रोजाना बाथरूम की सफाई करें। अगर आपके बाथरूम का टाइल्स भी गंदा हो गया है तो आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप इसे साफ कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बाथरूम की टाइल्स को पहली की तरह चमका सकते हैं।

बाथरूम क्लीनिंग हैक्स

बाथरूम के गंदे टाइल्स को साफ करने के लिए आप नी, सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इन तीनों का ममिश्रण तैयार कर लें और फिर इसे टाइल्स पर स्प्रे करें। ऐसे करने से 5 मिनट में टाइल्स पहले की तरह चमकने लगेंगे।

ब्लीचिंग पाउडर

टाइल्स को साफ करने के लिए आप ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्के गर्म पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं। फिर टाइल्स पर लगाकर छोड़ दीजिए। फिर 10 मिनट बाद इसे धो लें। इससे टाइल्स पहले की तरह चमक जाएगी।

End Of Feed