Leg Mehndi Designs: बस 10 मिनट में पैर की शोभा बढ़ा देंगी ऐसी मेहंदी, देखें करवाचौथ स्पेशल Foot Mehndi Designs
Leg Mehndi Designs: करवाचौथ के दिन नजदीक हैं तो वहीं नवरात्रि चल रही है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अपने श्रृंगार पर ध्यान दे रही हैं। मेहंदी भी श्रृंगार का हिस्सा है। आज हम आपके लिए पैरों में मेहंदी का डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपके गोरे-गोरे पैर की शोभा बढ़ा देंगी।
latest leg mehndi designs for karwachauth photo
Leg Mehndi Designs: पैरों की मेहंदी भला किस महिला को पसंद नहीं होती। नवरात्रि के दिनों में तो इसका ट्रेंड और भी ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं करवाचौथ के दिन भी नजदीक हैं, ऐसे में सुहागिन महिलाएं पैर में मेहंदी जरुर लगाती हैं। अगर आप भी अपने लिए फूट मेहंदी के लेटेस्ट और क्लासी डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। यहां हम आपके लिए पैर की मेहंदी का सबसे खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे लगाकर आप भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।
Latest Leg Mehndi Designs, Foot Mehndi Design, Henna For Leg, Side Leg Mehndi Design Photo-
jaal mehndi design pics
जाल मेहंदी डिजाइन इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। नवरात्रि हो या करवाचौथ, हर मौके पर पैर की ऐसी मेहंदी ही आपकी शान बनेगी।
side mehndi design ideas
पैर के साइड वाली मेहंदी का ये बेस्ट डिजाइन है। इन्हे लगाना भी आसान है। ऐसे डिजाइन्स 5 मिनट में फटाफट से बन जाते हैं। आप चाहें तो साइड डिजाइन बनाकर भी पूरे पैर भर सकते हैं।
gol tikki design
हाथ हो या पैर लेकिन गोल टिक्की डिजाइन वाली मेहंदी तो महिलाएं लगाती ही हैं। गोल टिक्की डिजाइन आपके गोरे गोरे पैर में बला सी खूबसूरत दिखती है।
unique foot henna design
अगर आप हिना के मॉर्डन डिजाइन के शौकीन हैं तो ये डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट है। ये डिजाइन अल्ता का लुक देते हैं और बेहद प्यारे लगते हैं। कई सारी महिलाएं इसे चप्पल डिजाइन भी कहती हैं।
bridal leg mehndi designs
इस तरह की मेहंदी नई दुल्हन पर जचती है। नई दुल्हन के पैरों में ऐसी भरी भरी मेहंदी ही लगानी चाहिए।
floral and peacock mehndi design
फ्लोरल मेहंदी हो या मोर डिजाइन वाली मेहंदी तो पैरों की शोभा बढ़ाती है। इसे लगाकर आपके पैर चांद जैसे खूबसूरत लगेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited