Leg Mehndi Designs: बस 10 मिनट में पैर की शोभा बढ़ा देंगी ऐसी मेहंदी, देखें करवाचौथ स्पेशल Foot Mehndi Designs

Leg Mehndi Designs: करवाचौथ के दिन नजदीक हैं तो वहीं नवरात्रि चल रही है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अपने श्रृंगार पर ध्यान दे रही हैं। मेहंदी भी श्रृंगार का हिस्सा है। आज हम आपके लिए पैरों में मेहंदी का डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपके गोरे-गोरे पैर की शोभा बढ़ा देंगी।

latest leg mehndi designs for karwachauth photo

Leg Mehndi Designs: पैरों की मेहंदी भला किस महिला को पसंद नहीं होती। नवरात्रि के दिनों में तो इसका ट्रेंड और भी ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं करवाचौथ के दिन भी नजदीक हैं, ऐसे में सुहागिन महिलाएं पैर में मेहंदी जरुर लगाती हैं। अगर आप भी अपने लिए फूट मेहंदी के लेटेस्ट और क्लासी डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। यहां हम आपके लिए पैर की मेहंदी का सबसे खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे लगाकर आप भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

Latest Leg Mehndi Designs, Foot Mehndi Design, Henna For Leg, Side Leg Mehndi Design Photo-

jaal mehndi design pics

जाल मेहंदी डिजाइन इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। नवरात्रि हो या करवाचौथ, हर मौके पर पैर की ऐसी मेहंदी ही आपकी शान बनेगी।

side mehndi design ideas

पैर के साइड वाली मेहंदी का ये बेस्ट डिजाइन है। इन्हे लगाना भी आसान है। ऐसे डिजाइन्स 5 मिनट में फटाफट से बन जाते हैं। आप चाहें तो साइड डिजाइन बनाकर भी पूरे पैर भर सकते हैं।

End Of Feed