Easy Modak Recipe: गणेश चतुर्थी पर घर में बनाएं बाजार जैसे मोदक, जानें बप्पा के फेवरेट भोग की आसान रेसिपी

How To Make Modak At Home: देशभर में गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। घर के आंगन को सजाने से लेकर बप्पा के फेवरेट पकवान तक बनाए जा रहे हैंं। ऐसे में बप्पा के फेवरेट भोग यानी मोदक को कैसे भूल सकते हैं। आज हम आप मोदक बनाने की सबसे आसान विधि बता रहे हैं।

Easy Modak Recipe For Ganesh Chaturthi 2024
How To Make Modak At Home: गणपति बप्पा मोरया.. बस कुछ दिन और फिर हर घर, गली और मोहल्ले में बप्पा का आगमन हो जाएगा। गणेश जी के स्वागत की देशभर में धूम मची है। रंगोली, पकाखे से पकवान तक तैयार किए जा रहे हैं। अब भला ये किसे नहीं पता कि गणेश भगवान को मोदक प्रिय हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के मौके पर मोदक का भोग लगाना तो सबसे जरूरी है। अब अगर आप चाहते हैं कि अपने बप्पा के लिए खुद भोग बनाएं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम खास आपके लिए मोदक की रेसिपी लेकर आए हैं। ये रेसिपी इतनी आसान है कि आप घर पर इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।

मोदक बनाने की सामग्री (Ingredients To Make Modak)-

1) चावल का आटा- 1 कप
2) कद्दूकस किया हुआ नारियल- 1 कप
End Of Feed