होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Easy Breakfast Recipes: 2 मिनट वाली MAGGI भूल जाओगे जब 6 मिनट मे 6 Healthy नाश्ता बनाओगे, यहां से देखें झटपट बनने वाले नाश्ते की रेसिपी

6 Easy And Quick Breakfast Recipes In Hindi: अक्सर हमारे पास सुबह-सुबह नाश्ता तैयार करने का समय नहीं होता। जल्दी में ऑफिस जाना हो तो हम मैगी खाकर ही निकल जाते हैं, लेकिन ये हेल्दी नहीं होते। ऐसे में आपको यहां 5 से 6 मिनट में बनने वाली रेसिपी बताई गई है, जो टेस्टी के साथ हेल्दी भी हैं।

easy quick healthy indian breakfast recipes in hindieasy quick healthy indian breakfast recipes in hindieasy quick healthy indian breakfast recipes in hindi
easy quick healthy indian breakfast recipes in hindi

6 Easy And Quick Breakfast Recipes In Hindi: कामकाजी लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत है सुबह का नाश्ता। जिस खाने के लिए लोग दिन-रात काम करते हैं, वक्त की कमी की वजह से वही नाश्ता मिस कर देते हैं। किसी दिन अगर 5 मिनट के समय मिला भी तो मैगी खाकर ऑफिस निकल जाते हैं। अब रोज रोज मैगी खाना भी तो सही नहीं है। ऐसे में आपको कुछ ऐसी आसान रेसिपी के बारे में पता होना चाहिए, जो कम समय में बनकर तैयार हो जाती हैं। यहां हम आपके लिए ही नाश्ते की 6 आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने किचन में बनाकर झटपट खा सकते हैं और ये टेस्टी भी होंगे। यहां दिए नाश्ते को बनाने में आपको न ज्यादा समय लगेगा और ना ही ज्यादा सामान। देखें नाश्ते की रेसिपी-

दही सैंडविच

dahi sandwich recipe in hindidahi sandwich recipe in hindidahi sandwich recipe in hindi

dahi sandwich recipe in hindi

दही सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक छन्नी में दही को छानकर उसका पानी अलग कर दें। अब गाढ़ी दही को बाउल में डालकर उसके ऊपर प्याज, शिमला मिर्च, कॉर्न, पनीर, धनिया पत्ता, नमक, काली मिर्च पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें। अब ब्रेड के साइड्स को काटकर उसमें फिलिंग को भरें। अब ऊपर से टमाटर और खीरा डालें। ऊपर से ब्रेड की एक और स्लाइस रखें। आपका दही सैंडविच तैयार है।

इंस्टेंट डोसा

instant dosa recipe

इंस्टेंट डोसा बनाने के लिए एक बाउल में चावल का आटा, सूजी, जीरा, काली मिर्च, कूटा हुआ अदरक, करी पत्ता, धनिया पत्ता, प्याज, पानी डालकर मिक्स करें। अब डोसा पैन पर पानी छिड़कें और इस बैटर को डालें। अच्छे से सेंके। आपका इंस्टेंट डोसा तैयार है।

End Of Feed