Ganesh Chaturthi recipes: गणेश चतुर्थी पर घर में बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान, स्टेप बाय स्टेप नोट करें आसान सी रेसिपी

Modak Halwa easy recipes for ganesh chaturthi (गणेश चतुर्थी पर क्या बनाएं): गणेश चतुर्थी का मनोरम त्योहार इस साल 19 सितंबर की तारीख को पड़ रहा है। बप्पा को धूमधाम से घर ला रहे हैं, और उनके लिए कोई स्वादिष्ट से पकवान तैयार करने हैं। तो हलवे से लेकर मोदक, लड्डू तक की आसान रेसिपीज आपके बड़े ही काम की हो सकती हैं। यहां देखें गणेश चतुर्थी के लिए स्पेशल रेसिपीज।

Easy recipes for ganesh chaturthi modak suji ka halwa puri aloo kheer sweet recipe ganesh chaturthi par kya banaye

Ganesh Chaturthi recipes: बप्पा के भव्य स्वागत में उनके लिए कुछ बेहतरीन बनाना है, तो इस गणेश चतुर्थी पर आप मोदक से लेकर हलवा, लड्डू, खीर बनाकर भोग प्रसाद की तैयारी कर सकते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, और तीज त्योहार के दिन कोई बढ़िया से पकवान बनाने तो बनते ही हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर आप घर पर ही शानदार हलवाई जैसे पकवान बना सकते हैं। ये रही चतुर्थी स्पेशल शानदार और बहुत ही आसान सी रेसिपीज, जो हर किसी को बहुत ही ज्याद पसंद आएंगी।

Recipes in hindi for Ganesh Chaturthi

आलू की खीर

गणेश चतुर्थी पर कुछ बहुत ही शानदार बनाना है, तो आलू की खीर का ऑप्शन जबरदस्त हो सकता है। लजीज आलू की खीर बनाने के लिए आपको इन आसान टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • 1 लीटर दूध
  • 5 आलू (उबले और छिले हुए)
  • 150 ग्राम चीनी
  • 1 छोटी कटोरी मावा (नारियल, काजू, बादाम, पिस्ता)
  • 5 इलायची या चुटकी भर इलायची पाउडर
  • 4-5 बादाम (गार्निशिंग के लिए)
विधि
End Of Feed