Egg Face Pack: ब्लैकहेड्स और चेहरे की गंदगी दूर करे अंडे का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Egg Face Pack: अंडे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है अंडा सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अंडे का इस्तेमाल कर स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

अंडे का फेस पैक्स (Source:istock)

Egg Face Pack: अंडे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है अंडा सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अंडे का इस्तेमाल कर स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। अंडे सीबम कंट्रोल करने में मदद करते हैं जिससे चेहरा पर एक्सट्रा ऑयल नहीं आते हैं। इनके इस्तेमाल से एंटी-एजिंग की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इसके साथ साथ ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से निजात दिलाने में भी बेहद कारगर माना जाता है अंडा। इसी कड़ी में आज हम आपको ब्लैकहेड्स और चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए अंडे का फेस पैक इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताएंगे।

अंडे और खीरे का फेस पैकसेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए ये फेस पैक बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे का सफेद हिस्सा, एक चम्मच शहद, एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच दही को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करेगी और स्किन को ठंडक भी मिलेगी।

अंडे और नींबू का फेस पैक

End Of Feed