बेजान बालों से हफ्ते भर में मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें अंडे का इस्तेमाल, लहराने लगेगी जुल्फें
धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन की वजह बाल बेजान और रूखे दिखते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप घर पर अंडे का ये हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। यहां जानें हेयर मास्क तैयार करने का सही तरीका।
काले, लंबे और घने बालों की ख्वाहिश भला किसे नहीं होती है। हर लड़की चाहती है कि उनके बाल हमेशा शाइन करे और लंबे हो, लेकिन धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन की वजह से बाल बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से भी बाल रूखे हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं। अंडे का हेयर मास्क इस्तेमाल करने से आपको रूखे और बेजान बालों से आसानी से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में जानिए इस हेयर मास्क को तैयार करने का तरीका।
Egg Hair Mask For Frizzy Hair
अंडा प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स होता है, जो बालों को जरूरी पोषण देने का काम करता है। अंडे को बालों पर लगाने से हेयर फॉल की समस्या भी कम होती है। साथ ही बाल मजबूत और सिल्की होते हैं। इसका हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक अंडा लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद मिलाएं। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके एक हेयर मास्क तैयार कर लें और फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। 20 से 30 मिनट बाद इसे धो लें। इससे रूखापन दूर होगा और बालों में शाइन आएगी।
अंडा और दही मास्क
अंडे और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कटोरी दही में एक अंडा,एक चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा करने से बालों में चमक आ जाती है।
अंडा और केला हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक अंडा, एक केला, 3 से 4 चम्मच दूध, थोड़ा ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच शहद मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार कर लें। फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। 25 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में रिजल्ट देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited