Eid 2023 Recipe in hindi: दावत-ए-ईद में ताज़े फलों से बनाएं लजीज सलाद, नोट करें ईद स्पेशल फ्रुट सलाद की आसान रेसिपी
Eid 2023 fruit salad recipe (फ्रुट सलाद की रेसिपी): हल्की गर्मी वाले इस मौसम में ईद की दावत दे रहे हैं और मेहमानों को कुछ टेस्टी हेल्दी और ताजगी से भरपूर खिलाना है। तो फ्रुट सलाद बनाना एकदम ही बेस्ट है, देखें ईद स्पेशल ताज़े फलों का सलाद बनाने की आसान सी रेसिपी।
Eid 2023 recipe in hindi fruit salad bakra eid special recipe fruit salad kaise banaye
Eid 2023 fruit salad recipe (फ्रुट सलाद की रेसिपी): ईद का त्योहार बस आने ही वाला है, मुस्लिम परिवारों में माह ए जिलहिज्ज का चांद नजर आने के दसवें दिन मनाई जाने वाली बकरीद इस साल 29 जून को पड़ रही है। त्योहार कोई भी हो परिवार संग मिलकर खुशियां मनाने का अलग ही मज़ा है, तो ईद की दावत के लिए अगर आप भी मेहमानो के बुलाकर लजीज पकवान बनाने वाले हैं। तो ताज़े ताज़े फलों से बना सलाद बेशक ही आपकी ईद की खुशियों में स्वाद का मिठास घोल देगा। देखें ईद स्पेशल हेल्दी, सिंपल और शानदार फ्रुट सलाद बनाने की रेसिपी-
ये भी पढ़ें : EID 2023: ईद की लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स
Fruit Salad Recipe, ईद 2023 फ्रुट सलाद की रेसिपी
ईद के मौके पर जबरदस्त दावत देने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मैनू में स्वादिष्ट फ्रुट सलाद जरूर शामिल करें। देखें ताज़े फलो वाली लजीज सलाद की आसान रेसिपी -
सामग्री
स्ट्रॉबेरी
कीवी
आम
अंगूर
जामून
केले
क्रीम
शहद
कैसे बनाएं ?
- शानदार सी फ्रुट सलाद बनाने के लिए आपको सिर्फ 3 स्टेप्स फॉलो करनी होंगी और बस आपकी सलाद तैयार है।
- सबसे पहले सारे फलों को अच्छे से धो लें और फिर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। आप इन्हें एक ही साथ बाउल में काटना चाहते हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
- फलों को अलग अलग काटने के बाद उन्हें एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर लें। और फिर उसके ऊपर शहद और क्रीम डाल दें।
- अच्छे से सारे फलों के ऊपर शहद और क्रीम डालने के बाद आपको बस फ्रुट्स को अच्छे से टॉस यानि की थोड़ा हिला लेना है। हालांकि ज्यादा तेज़ मिलाने से फल दब सकते हैं इसलिए हल्के हाथ से सी सलाद को अच्छे मिक्स करें। और बस इतनी ही आसानी से आपकी लजीज हेल्दी फ्रुट सलाद तैयार हो जाएगी।
ट्राई करें ये 5 तरह की सलाद
ईद दावत पर मेहमानों के लिए लजीज फ्रुट सलाद बना रहे हैं, तो ये 5 तरह की सलाद वाली स्टाइल जरूर ही ट्राई कर सकते हैं।
- फ्रुट क्यू सलाद
- जामुन सलाद
- अनार और कीवी की सलाद
- तरबूज की सलाद
- आम की सलाद
मिक्स्ड फलों वाली सलाद बनाने, खाने या सर्व करने का मन नहीं है, तो ऐसी वाली खास फ्रुट सलाद बनाना बेस्ट है। इस ईद लजीज नमकीन और मीठे पकवानों के साथ ऐसी फ्रुट सलाद भी बनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited