Delhi Shopping Market: ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट, 1000 रुपये में खरीद लाएंगे सस्ते सूट-चूड़ियां

Eid 2024 Delhi Shopping Market (ईद 2024 दिल्ली में शॉपिंग मार्केट): ईद का त्योहार आने वाला है, ऐसे में ईद पर सजने संवरने के लिए कपड़े तो परिवार वालों को ईदी में तोहफे देने के लिए शॉपिंग करनी तो बनती है। ईद 2024 की शॉपिंग के लिए यहां देखें दिल्ली के बेस्ट कपड़ा मार्केट, जहां सस्ते में अच्छी चीजें मिलती हैं।

Eid 2024, shopping market in delhi, cheap chandni chowk, khan market

Eid 2024 best shopping markets for eid ul fitr

Eid 2024 Delhi Shopping Market (ईद 2024 दिल्ली में शॉपिंग मार्केट): रमजान पाक का महीना खत्म होने वाला है, और रमजान की आखिरी रात को चांद का दीदार करने के बाद ईद उल फितर मनाई जाएगी। इस साल ईद 11 अप्रैल की तारीख को पड़ रही है, ऐसे में अगर आप भी परिवार संग ईद मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो त्योहार पर सजना संवरना और घर आए मेहमानों को बेहतरीन ईदी देना तो बनता है। ऐसे में ईद स्पेशल शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली के ये सस्ते और शानदार शॉपिंग मार्केट्स आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। देखें चांदनी चौक से लेकर सीलमपुर मार्केट तक दिल्ली में बेस्ट शॉपिंग मार्केट।

Best Shopping Markets in Delhi for Eid 2024

ईद की शॉपिंग करनी है, तो A टू Z सारी खरीददारी के लिए दिल्ली का मशहूर चांदनी चौक मार्केट आपको एक बार तो विजिट करना ही चाहिए। चांदनी चौक में आपको बेहतरीन ईद स्पेशल डिजाइन के सूट तो ज्वेलरी, चप्पल और आर्टिफिशियल गहनों का लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएगा।

ईद 2024 की शॉपिंग के लिए तिलक नगर मार्केट भी अच्छी डेस्टिनेशन हो सकती है। ईद पर अगर आप कोई पंजाबी या पाकिस्तानी स्टाइल सूट पहना चाह रही है तो इस मार्केट में 500 से 1200 के बीच में आपको बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा। शरारा, सलवार तो फुटवियर और ज्वेलरी का भी यहां बड़ा ही अच्छा कलेक्शन मिलेगा।

शॉपिंग के लिए सरोजिनी नगर का मार्केट दिल्ली में सबसे ज्यादा फेमस है, और बेशक ही आपको ईद की शॉपिंग के लिए भी कम से कम एक बार को सरोजिनी का चक्कर लगा ही आना चाहिए। सरोजिनी में आपको केवल वेस्टर्न ही नहीं बल्कि शादी-ब्याह त्योहार जैसे शानदार कपडे़ भी कम रेट पर मिल जाएंगे।

अगर आप रेडी मेड के साथ साथ कोई कपड़ा लेकर अपनी ईद की ड्रेस डिजाइन करवाना चाहते हैं, तो सीलमपुर मार्केट से बॉलीवुड हिरोइनों की ड्रेसेज से मिलते जुलते कपड़ों की खरीददारी की जा सकती है। यहां आपको बाकि एक्सेसरीज भी मिल जाएगी, वहीं ईद पर किसी को कोई तोहफा देना है तो भी यहां से सस्ते में शॉपिंग हो सकती है।

अगर आपका बजट अच्छा है, तो ईद की शॉपिंग के लिए खान मार्केट भी विजिट किया जा सकता है। इसी के साथ साथ आप लाजपत नगर, रजौरी गार्डन, पालिका बाजार, जनपथ तो सदर बाजार आदि के मार्केट्स का भी चक्कर लगा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited