Eid 2024 Mehndi designs: ईद अल फितर पर गोरे गोरे हाथों में रचाएं ऐसी मेहंदी, देखें ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन इमेज
Eid 2024 Mehndi designs (मेहंदी डिजाइन ईद 2024): रमजान का पाक महीना खत्म होते ही ईद अल फितर का जश्न मनाया जाएगा। ईद के चांद के साथ आप अपने निखार में भी चार चांद लगाना चाहती हैं, तो त्योहार के मौके पर हाथों में मेहंदी रचाना तो बनता ही है। ईद के लिए यहां देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी ईद 2024 मेहंदी डिजाइन फोटो।
Eid Al fitr 2024 mehndi designs
ईद 2024 मेहंदी डिजाइन, Latest Mehndi design easy, simple, photo download
ईद पर कोई बहुत ही सुंदर सी मेहंदी का डिजाइन बनाना है, तो यंग गर्ल्स के नाजुक हाथों पर ये बहुत ही एलिगेंट सी महेंदी का डिजाइन एकदम बढ़िया लगेगा। ईद के चांद के आस पास आप भी बारीक सी बेल बनाकर बेहतरीन मेहंदी रचा सकती हैं।
ईद 2024 के लिए मेहंदी का डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये फूलों की बेल वाली डिजाइन के साथ साथ झालर और चैक्स वाली मेहंदी का डिजाइन भी कुछ कम नहीं है। आप ये वाली डिजाइन्स हाथों के पीछे वाली साइड बनाने के बजाय हथेली में भी बना सकती हैं।
झालर वाले स्टाइल की ऐसी मेहंदी डिजाइन्स इन दिनों खूब फैशन में है, ईद के लिए तो ऐसी मेहंदी बहुत ही ज्यादा प्यारा लुक देंगी। झालर के बजाय आप चैक्स का डिजाइन भी बना सकती हैं, बेशक आपके मियां जी को आपके हाथों से और आपसे प्यार हो जाएगा।
अरेबिक स्टाइल की ये दोनों ही मेहंदी डिजाइन्स भी ईद उल फितर 2024 के हिसाब से बनाने में बहुत खूबसूरत लगेगी। बिगिनर्स के हिसाब से भी ये वाली मेहंदी की डिजाइन्स बढ़िया लगेंगी
ईद के लिए मेहंदी का डिजाइन खोज रहे हैं, तो चांद, तारे और बेल बूटियों के डिजाइन वाली ये प्यारी सी मेहंदी की फोटो सबसे बेस्ट हो सकती है। आपको जरूर ही इस ईद पर इन मेहंदी के डिजाइन्स में से अपनी पसंद वाली मेहंदी का डिजाइन बनाकर फ्लॉन्ट करना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited