होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Suit Designs For Eid 2025: खुदा की इबादत के वक्त पहनें ऐसे खूबसूरत सूट, देखने वाले भी कहेंगे माशाल्लाह, देखें सूट के बेस्ट डिजाइन्स

Suit Designs For Eid 2025: ईद का त्योहार नजदीक है। इस खास मौके की महिलाएं तैयारियां कर रही हैं। ईद की शॉपिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए सूट देख रही हैं तो आप यहां से सूट के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स देख सकती हैं।

eid 2025 suit designs for womeneid 2025 suit designs for womeneid 2025 suit designs for women
eid 2025 suit designs for women

Suit Designs For Eid 2025: रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद के मौके पर लोग नए कपड़े खरीदते हैं। घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। खासतौर से महिलाएं ईद की शॉपिंग को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। अगर आपने भी अभीतक ईद की शॉपिंग नहीं की है तो आपको यहां से मदद मिल सकती है। यहां पर ईद के लिए एक से बढ़कर एक सूट के डिजाइन्स मौजूद हैं। ये डिजाइन्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।

1) अनारकली सूट

anarkali suit designsanarkali suit designsanarkali suit designs

anarkali suit designs

2) अबाया सूट

abaya suit designs for girls

3) शरारा सूट

sharara suit designs

4) अंगरखा सूट

angrakha suit designs for eid 2025

5) कॉटन स्ट्रेट सूट

cotton straight suit designs for women

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed