Eid Al-Adha Mubarak Shayari: उनको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक कह देना..., इन खास शायरियों से अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Eid Al-Adha Mubarak Shayari, Bakrid Wishes and Eid Ul Adha Mubarak Shayari: आज यानी 29 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा।बकरीद पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप इन शायरियों से अपनों को कहें- बकरीद मुबारक।

Eid Al-Adha Mubarak Shayari: उनको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक कह देना..., इन खास शायरियों से अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Eid Al-Adha Mubarak Shayari, Bakrid Wishes and Eid Ul Adha Mubarak Shayari: आज यानी 29 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा। बकरीद को मीठी ईद के 70 दिन के बाद मनाया जाता है। बकरीद लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है। बकरा ईद के पर सबसे पहले मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे या दुंबे-भेड़ की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। इसमें से एक हिस्सा गरीबों को जबकि दूसरा हिस्सा दोस्तों और सगे संबंधियों को दिया जाता है। वहीं, तीसरे हिस्सा अपने परिवार के लिए रखा जाता है।

बकरा ईद लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है। ईद-उल-अजहा को हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुकम पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए थे। जब हजरत इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने के लिए आगे बढ़े तो खुदा ने उनकी निष्ठा को देखते हुए इस्माइल की कुर्बानी को दुंबे की कुर्बानी में परिवर्तित कर दिया।

Eid-al-Adha Mubarak 2023 Hindi Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi

Bakrid Date, Eid Al- Adha Namaj Time

बकरीद पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी अपने दोस्त, रिश्तेदारों और करीबियों को मैसेज, शायरी भेजकर उन्हें खास अंदाज में मुबारकबाद दे सकते हैं।

Eid ul Adha Mubarak Shayari, Bakrid Wishes, Images, Quotes, Shayari

किसी की याद मनाने में ईद गुजरेगी

सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है

(इसहाक विरदग)

ईद तू आ के मेरे जी को जलावे अफ्सोस

जिस के आने की खुशी हो वो न आवे अफ्सोस

(मुसहफी गुलाम हमदानी)

Bakra Eid Mubarak Shayari

जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से

(ओबैद आजम आजमी)

महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से

चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है

(मोहम्मद असदुल्लाह)

Eid Al Adha Mubarak Shayari

ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें

इक बरस दिन की मुलाकात है ये भी न सही

(शोला अलीगढ़ी)

ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा

देख कर चांद जो मुंह आप का ऐ जां देखा

(शाद अजीमाबादी)

Happy Bakrid 2023 Wishes in Hindi

आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद

ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद

(शैख जहूरूद्दीन हातिम)

दिल को मजबूत बना कर रखिए

ईद का दिन है गले मिल लीजे

इख्तिलाफात हटा कर रखिए

(अब्दुल सलाम बंगलौरी)

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है

राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है

(आबरू शाह मुबारक)

Bakrid Mubarak Wishes, Status

उस मेहरबां नजर की इनायत का शुक्रिया

तोहफा दिया है ईद पे हम को जुदाई का

(अज्ञात)

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम

रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है

(कमर बदायुनी)

ईद के बाद वो मिलने के लिए आए हैं

ईद का चांद नजर आने लगा ईद के बादॉ

अज्ञात

वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो

है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो

(मुसहफी गुलाम हमदानी)

शहर खाली है किसे ईद मुबारक कहिए

चल दिए छोड़ के मक्का भी मदीना वाले

(अख्तर उस्मान)

है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से

जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल

(मुसहफी गुलाम हमदानी)

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना

कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना

बकरीद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे

कोई हमारी तरह कहे तो बताना

- अज्ञात

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको

समंदर को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़

दिल को उसका दिलदार मुबारक़

आपको और आपके परिवार को

बकरीद का त्‍यौहार मुबारक!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited