Eid Al-Adha Mubarak Shayari: उनको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक कह देना..., इन खास शायरियों से अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Eid Al-Adha Mubarak Shayari, Bakrid Wishes and Eid Ul Adha Mubarak Shayari: आज यानी 29 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा।बकरीद पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप इन शायरियों से अपनों को कहें- बकरीद मुबारक।

Eid Al-Adha Mubarak Shayari, Bakrid Wishes and Eid Ul Adha Mubarak Shayari: आज यानी 29 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा। बकरीद को मीठी ईद के 70 दिन के बाद मनाया जाता है। बकरीद लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है। बकरा ईद के पर सबसे पहले मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे या दुंबे-भेड़ की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। इसमें से एक हिस्सा गरीबों को जबकि दूसरा हिस्सा दोस्तों और सगे संबंधियों को दिया जाता है। वहीं, तीसरे हिस्सा अपने परिवार के लिए रखा जाता है।

बकरा ईद लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है। ईद-उल-अजहा को हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुकम पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए थे। जब हजरत इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने के लिए आगे बढ़े तो खुदा ने उनकी निष्ठा को देखते हुए इस्माइल की कुर्बानी को दुंबे की कुर्बानी में परिवर्तित कर दिया।

बकरीद पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी अपने दोस्त, रिश्तेदारों और करीबियों को मैसेज, शायरी भेजकर उन्हें खास अंदाज में मुबारकबाद दे सकते हैं।

End Of Feed