Bakrid 2024 Sewai Recipe: बकरीद पर बनाएं ये 3 तरह की स्वादिष्ट सेवइयां, मिलेगा मीठा-मीठा सुकून तो मेहमान भी नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Bakrid 2024 Sewai Recipe: आज बकरीद है। इस खास दिन पर पूरे दिन घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है और तरह-तरह के पकवान उन्हें परोसे जाते हैं। इस दिन हर घर में सेवई तो बनती ही है। आइये आज हम आपको तीन तरह की सेवइयों की रेसिपी बताते हैं।

Eid al Adha 2024 Bakrid Special Sewai Recipe

Bakrid 2024 Sewai Recipe: ईद-अल-अजहा यानी खुशियों का त्योहार। ये दिन मुसलमान भाईयों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को बकरा ईद या बकरीद के नाम से भी जानते हैं। बकरीद के दिन घरों में सजावट से लेकर रंग-बिरंगे पकवान तक बनाए जाते हैं। इस दिन पर स्वादिष्ट पकवानों का ही तो विशेष महत्व होता है। हालांकि, एक ऐसा पकवान है जो हर घर में बनती ही है। वो है सेवइयां। बिरयानी से लेकर कबाब तक खाने के बाद भी लोग सेवइयां खाते ही हैं। इसके बिना बकरीद का मजा अधूरा सा लगता है। ऐसे में आज हम आपके लिए 3 तरह की सेवइयों की रेसिपी लेकर आए हैं, जो आपके त्योहार का मजा दोगुना कर देंगी।।

Eid al Adha/ Bakrid 2024 Special 3 Types Of Sewai Recipe Step By Step In Hindi -

1) किमामी सेवई

किमामी सेवई बनाने की सामग्री-

बारीक सेवई- 200 ग्राम

ड्राई फ्रूट्स- काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता, नारियल

इलायची पाउडर- 1/4 टेबलस्पून

केसर- 8-10 धागे

मावा- 100 ग्राम

चीनी- 200 ग्राम

दूध- 200 मिली लीटर

घी- 8 टेबलस्पून

Keemani Sewai Recipe

किमामी सेवई बनाने की विधि-

किमामी सेवई बनाने के लिए पैन में सबसे पहले 2 टेबलस्पून घी गर्म करें। घी के गर्म होने पर उसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल दें और स्लो फ्लेम पर मेवा को भून लें। ड्राई फ्रूट्स में आपको किशमिश नहीं भूननी है। जब ड्राई फ्रूट्स भुन जाएं तो एक प्लेट में निकाल लें। अब एक पैन लें और उसमें 1 टेबलस्पून घी डाल दें। अब इसमें मावा डालकर थोड़ी देर भून लें। जब मावा हल्का भुना सा हो जाए तो किसी प्लेट में निकाल लें। अब पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी बनने के लिए रख दें। चाशन में थोड़ी देर बाद केसर और इलायची डालकर 7 मिनट तक पकाएं। जब चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दें। अब एक पैन में 2-3 टेबलस्पून घी डालें और गर्म होने पर सेवई डालकर हल्का भुन लें। सेवई को हल्का भून लें और उसमें दूध डालकर उसे थोड़ी देर तक और धीमी आंच पर पका लें। अब चाशनी को फिर से गर्म करें और उसमें मावा डालकर थोड़ा पकाएं। चाशनी और मावा जब मिल जाएं तो इसमें सेवई डालकर अच्छी तरह मिलाकर लें। अब इसी में डालकर सेवई को 10 मिनट तक ऐसे ही ढ़करकर छोड़ दें। इसके बाद ड्राई फ्रूट्स डाल दें और अच्छी तरह मिला दें। सर्व करें स्वादिष्ट किमामी सेवई और ईद पर सबका मुंह मीठा कराएं।

End Of Feed