Eid Mubarak Wishes 2023 In Hindi: आगाज ईद है अंजाम ईद है, सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है, ईद-उल-फितर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार संदेश

Eid Mubarak Wishes Wishes Images, Hindi Shayari, Status: रमजान के 30 दिनों के रोजे के बाद लोग ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। हर साल रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर में नवें महीने में पड़ता है और ये आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल में पड़ता है।

Eid Chand Mubarak 2023, Eid Wishes, Eid Shayari

Eid Chand Mubarak 2023 Wishes, Shayari: ईद-उल-फितर की विशेज और शायरी।

Eid Mubarak Wishes Shayari in Hindi: ईद उल-फितर (Eid ul-Fitr Mubarak 2023) दुनियाभर के मुसलमानों की ओर से मनाया जाने वाला एक शुभ त्योहार है। ये इस्लामिक कैलेंडर में दसवें महीने शव्वाल की शुरुआत और रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। रमजान (Eid ul-Fitr)के 30 दिनों के रोजे के बाद लोग ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। हर साल रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर में नवें महीने में पड़ता है और ये आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल में पड़ता है।

EID Mubarak 2023 Wishes in Hindi: Share these Wishes with Your loved ones

ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr Mubarak) का त्योहार इस साल 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच मनाई जाएगी। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपना रोजा तोड़ते हैं और एक साथ भोजन करते हैं। नए कपड़े भी पहनते हैं और गरीबों को दान करते हैं। बड़े-बुजुर्ग भी बच्चों को उपहार के रूप में पैसे देते हैं और इसे 'ईदी' कहा जाता है। इस उत्सव और खुशी के (beautiful images of eid mubarak) अवसर पर अपने प्रियजनों को बधाई देने में आपकी मदद करने के लिए यहां हम कुछ ईद मुबारक संदेश, कोट्स, शुभकामना संदेश, (best eid mubarak wishes) मैसेजेस, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, दोस्तों, प्रियजनों आदि को उनके मोबाइल फोन पर भेज सकते हैं।

EID Mubarak 2023 Wishes, Shayari in Hindi: Share these Wishes

Eid Mubarak, Happy Eid ul-Fitr 2023 Wishes Images, Shayari, Status, Quotes, Messages

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,

धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,

दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,

हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको!

Eid Mubarak 2023!

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना

दिल से ईद मुबारक 2023

आगाज ईद है अंजाम ईद है,

सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है।

जिसने भी रखे रोजे,

उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

ईद मुबारक

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।

ईद मुबारक!

मुबारक नाम है तेरा,

मुबारक ईद हो तुझको,

जिसे तू देखना चाहे,

उसी की दीद हो तुझको

सभी को ईद मुबारक

Happy Eid 2023

रात का नया चांद मुबारक,

चांद की चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

और आपको ईद मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

Eid Mubarak 2023

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,

चांद को सितारा मुबारक़,

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,

दिल को उसका दिलदार मुबारक,

आपको ईद का त्योहार मुबारक !

Happy Eid-ul-Fitr 2023

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,

हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,

यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

ईद मुबारक

हर खुशी आपके पास आ जाए,

हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,

इस ईद पर यही दुआ है हमारी,

आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

ईद मुबारक 2023!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद देखें सकट चौथ स्पेशल Simple Easy Rangoli Designs HD Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited