Eid Mubarak Wishes 2023 In Hindi: आगाज ईद है अंजाम ईद है, सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है, ईद-उल-फितर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार संदेश
Eid Mubarak Wishes Wishes Images, Hindi Shayari, Status: रमजान के 30 दिनों के रोजे के बाद लोग ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। हर साल रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर में नवें महीने में पड़ता है और ये आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल में पड़ता है।
Eid Chand Mubarak 2023 Wishes, Shayari: ईद-उल-फितर की विशेज और शायरी।
Eid Mubarak Wishes Shayari in Hindi: ईद उल-फितर (Eid ul-Fitr Mubarak 2023) दुनियाभर के मुसलमानों की ओर से मनाया जाने वाला एक शुभ त्योहार है। ये इस्लामिक कैलेंडर में दसवें महीने शव्वाल की शुरुआत और रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। रमजान (Eid ul-Fitr)के 30 दिनों के रोजे के बाद लोग ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। हर साल रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर में नवें महीने में पड़ता है और ये आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल में पड़ता है।
ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr Mubarak) का त्योहार इस साल 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच मनाई जाएगी। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपना रोजा तोड़ते हैं और एक साथ भोजन करते हैं। नए कपड़े भी पहनते हैं और गरीबों को दान करते हैं। बड़े-बुजुर्ग भी बच्चों को उपहार के रूप में पैसे देते हैं और इसे 'ईदी' कहा जाता है। इस उत्सव और खुशी के (beautiful images of eid mubarak) अवसर पर अपने प्रियजनों को बधाई देने में आपकी मदद करने के लिए यहां हम कुछ ईद मुबारक संदेश, कोट्स, शुभकामना संदेश, (best eid mubarak wishes) मैसेजेस, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, दोस्तों, प्रियजनों आदि को उनके मोबाइल फोन पर भेज सकते हैं।
Eid Mubarak, Happy Eid ul-Fitr 2023 Wishes Images, Shayari, Status, Quotes, Messages
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको!
Eid Mubarak 2023!
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक 2023
Eid Mubarak 2023
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है।
जिसने भी रखे रोजे,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
Eid
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
Happy Eid 2023
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2023
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
Happy Eid-ul-Fitr 2023
Happy Eid
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक
हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
ईद मुबारक 2023!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited