Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Shayari: ईद चांद रात मुबारक, इन विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी से दें ईद की बधाई

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Quotes, Shayari in Hindi, Eid Chand Mubarak Images, Status: मुकद्दम रमजान का महीना पूरा हो चुका है। अब कल यानी 22 अप्रैल को ईद उल फितर मनाया जाएगा। इस दिन इस्लाम धर्म के लोग सुबह नहा धोकर नये कपड़े पहनकर सबसे पहले नमाज अदा करते हैं। इसके बाद अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को मिठाई खिलाकर गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, शायरी, इमेजेस लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप ईद चांद रात की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Quotes, Shayari in Hindi

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Shayari: इन विशेज, कोट्स और शायरी के जरिए दें ईद चांद रात की मुबारकबाद

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Quotes, Shayari in Hindi, Eid Chand Mubarak Images, Status: ईद इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे मीठी ईद के रूप में भी जाना (Eid Chand Raat Mubarak 2023) जाता है। चांद देखने के साथ इस त्योहार की तारीख तय होती है। मुकद्दम रमजान का महीना पूरा हो चुका है। गुरुवार को 28वां रोजान पूरा होने के साथ आज यानी शुक्रवार को 29वां रोजा रखा (Eid Chand Raat Mubarak) गया है। हाल ही में मरकजी चांद कमेटी ने ईद के चांद देखने की (Eid Chand Raat Mubarak Wishes) तस्दीक की।

EID Mubarak 2023 Wishes in Hindi: Share these Wishes with Your loved ones

इसी के साथ इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कल यानी 22 अप्रैल 2023 को ईद मनाने की घोषणा की ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10 बजे अदा (Eid Chand Raat Mubarak Shayari) की जाएगी। इस दिन इस्लाम धर्म के लोग सुबह नहा धोकर नये कपड़े पहनकर सबसे पहले नमाज अदा (Eid Chand Raat Mubarak Quotes) करते हैं। इसके बाद अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को मिठाई खिलाकर गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं। कहा जाता है कि आज से 1400 वर्ष पूर्व यानी 624ईस्वी में पहली बार ईद मनाई गई थी।

इस्लाम धर्म की मानें तो इस दिन हजरत मोहम्मद साहब मक्का से मनदीना के लिए निकले थे। इसकी खुशी में मदीना के लोगों ने सेवइयां खिलाकर हजरत साहब आने की खुशी मनाई थी। मदीना में प्रवास के बाद यहां ईद उल फितर का पर्व मनाया (Eid Chand Raat Mubarak GIF) गया था। ईद उल फितर के खास मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज व स्टेटस लेकर आए हैं। जिसे आप अपनों को भेज ईद उल फितर की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Quotes, Shayari, Images, Greetings

- आपको ईद का चांद मुबारक, इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला, आपकी जिंदगी की हर तमन्ना, हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें। चांद रात मुबारक

- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो! चांद रात मुबारक

Eid Chand Raat Mubarak Wishes

- दुआ कुबूल हो आपकी, मनचाही ईदी मिल जाए, खुदा का करम हो आप पर, ईद का चांद खुशियां लाए। चांद रात मुबारक

Eid Chand Raat Mubarak 2023

- ऊधर से चांद तुम देखो, इधर से चांद हम देखें, निगाहें इस तरह टकराएं कि, दो दिलों की ईद हो जाए। चांद रात मुबारक

Eid Chand Raat Mubarak Quotes In Hindi

- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक 2023

- ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

Eid Chand Raat Mubarak Shayari

- चलो कि रोते हुओं को हंसा के ईद मनाएं किसी के दर्द को अपना बना के ईद मनाएं। ईद मुबारक 2023

- आगाज ईद है, अंजाम ईद है, सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है, जिसने भी रखे रोजे उन सब के लिए, अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है।

Eid Chand Raat Mubarak Images

- हर ख्वाइश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा। ईद की मुबारकबाद

- मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल, गमों की बेला जाए तुमको भूल ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद।

Eid Chand Raat Mubarak Greetings

- अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत, दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत, कुबूल फरमाय से शायरी का नजराना। ईदी चाहिये तो घर जरुर आना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना

दिल से ईद मुबारक 2023

Eid Chand Raat Mubarak GIF

आगाज ईद है अंजाम ईद है,

सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है।

जिसने भी रखे रोजे,

उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

ईद मुबारक

Eid Chand Raat Mubarak Status

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

Eid Mubarak 2023

चांद को सितारा मुबारक़,

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,

दिल को उसका दिलदार मुबारक,

आपको ईद का त्योहार मुबारक !

Happy Eid-ul-Fitr 2023

Eid Chand Raat Mubarak Wishes For Love

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,

हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,

यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

ईद मुबारक

Eid Chand Raat Mubarak For Girlfriend

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,

फूलों में होती है खुशबु जिस तरह,

अल्लाह तुम्हारी ज़िन्दगी में इतनी खुशिया दे,

ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह…

Eid Chand Raat Mubarak For Husband Wife

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,

धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको…

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद देखें सकट चौथ स्पेशल Simple Easy Rangoli Designs HD Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited