Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Shayari: ईद चांद रात मुबारक, इन विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी से दें ईद की बधाई

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Quotes, Shayari in Hindi, Eid Chand Mubarak Images, Status: मुकद्दम रमजान का महीना पूरा हो चुका है। अब कल यानी 22 अप्रैल को ईद उल फितर मनाया जाएगा। इस दिन इस्लाम धर्म के लोग सुबह नहा धोकर नये कपड़े पहनकर सबसे पहले नमाज अदा करते हैं। इसके बाद अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को मिठाई खिलाकर गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, शायरी, इमेजेस लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप ईद चांद रात की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Shayari: इन विशेज, कोट्स और शायरी के जरिए दें ईद चांद रात की मुबारकबाद

Eid Chand Raat Mubarak 2023 Wishes, Quotes, Shayari in Hindi, Eid Chand Mubarak Images, Status: ईद इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे मीठी ईद के रूप में भी जाना (Eid Chand Raat Mubarak 2023) जाता है। चांद देखने के साथ इस त्योहार की तारीख तय होती है। मुकद्दम रमजान का महीना पूरा हो चुका है। गुरुवार को 28वां रोजान पूरा होने के साथ आज यानी शुक्रवार को 29वां रोजा रखा (Eid Chand Raat Mubarak) गया है। हाल ही में मरकजी चांद कमेटी ने ईद के चांद देखने की (Eid Chand Raat Mubarak Wishes) तस्दीक की।

इसी के साथ इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कल यानी 22 अप्रैल 2023 को ईद मनाने की घोषणा की ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10 बजे अदा (Eid Chand Raat Mubarak Shayari) की जाएगी। इस दिन इस्लाम धर्म के लोग सुबह नहा धोकर नये कपड़े पहनकर सबसे पहले नमाज अदा (Eid Chand Raat Mubarak Quotes) करते हैं। इसके बाद अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को मिठाई खिलाकर गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं। कहा जाता है कि आज से 1400 वर्ष पूर्व यानी 624ईस्वी में पहली बार ईद मनाई गई थी।

इस्लाम धर्म की मानें तो इस दिन हजरत मोहम्मद साहब मक्का से मनदीना के लिए निकले थे। इसकी खुशी में मदीना के लोगों ने सेवइयां खिलाकर हजरत साहब आने की खुशी मनाई थी। मदीना में प्रवास के बाद यहां ईद उल फितर का पर्व मनाया (Eid Chand Raat Mubarak GIF) गया था। ईद उल फितर के खास मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज व स्टेटस लेकर आए हैं। जिसे आप अपनों को भेज ईद उल फितर की मुबारकबाद दे सकते हैं।

End Of Feed