Eid Mubarak 2024 Shayari in Hindi: सारे गिले शिकवे मिटा देंगे ये संदेश, ईद की बधाई देने के लिए भेजें ये HD Photos, Wallpaper, कोट्स
Eid Mubarak 2024 Shayari in Hindi: अपने मुसलमान भाईयों को ईद की बधाई देने के लिए भेजें ये मुबारकबाद संदेश। यहां देखें HD Photos, मैसेज, कोट्स, शायरी।
Chand Mubarak Wishes
Eid Mubarak 2024 Shayari in Hindi: रमजान का पाक महीना शुरू होते ही लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं। मुसलमान साल भर इस त्योहार का इंतजार करते हैं। ऐसे में जब ईद-इल-फितर का त्योहार कुछ ही घंटों में लोग मनाना शुरू कर देंगे तो इसकी धूम हर तरफ देखने को मिल रही है। साऊदी अरब में कल ईद का जश्न देखने को मिला। जबकी भारत में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के दिन लोग पुराने गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को बधाईयां देते हैं और भाईचारा का प्रतीक देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ पुराने गिले शिकवे मिटाना चाहते हैं तो ये शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें ईद की दो लाइन की शायरी, फोटोज, मैसेज, कोट्स, विशेज।
Eid Mubarak 2024 Shayari Quotes Images Status
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
Eid Ul Fitr
रात को नया चांद हो मुबारक,
तारों को रौशनी हो मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी हो मुबारक,
हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक,
ईद की शुभकामनाएं 2024।
ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन,
चांद रात मुबारक!
Eid Mubarak wishes
लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद
रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक!
Eid chand mubarak wishes
चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited