ये आसान सी रेसिपी देख घर पर बनाएं टेस्टी Khoya Kulfi, ईद के साथ गर्मियों का मज़ा भी हो जाएगा दुगना

Khoya Kulfi Recipe for Eid: ईद पर परिवार और दोस्तों को दावत पर बुलाने का मन है, तो डैजर्ट के तौर पर लजीज खोया कुल्फी बनाई जा सकती है। वहीं गर्मियों के मौसम में तो कुल्फी की एक चुस्की ही काफी है। टेस्टी खोया कुल्फी बनाने के लिए देखें बहुत ही आसान सी ये रेसिपी।

Eid special Khoya Kulfi recipe see easy and tasty Kulfi recipe for summer

Khoya Kulfi Recipe for Eid: ईद का त्योहार आने वाला है, ऐसे में अगर आप भी ईद (Eid) पर दावत देने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो शाही खाने के साथ कोई बेहतरीन सी डेजर्ट तो (Eid Dessert) बनती है। ईद पर डेजर्ट या स्नैक्स के तौर पर आप बहुत ही लजीज खोया कुल्फी (Khoya Kulfi) बना सकते हैं। वहीं गर्मियों के हिसाब से तो ठंडी ठंडी कुल्फी एकदम बेहतरीन ही होगी। ईद के लिए आप घर पर ही इस खास आसान सी रेसिपी से बहुत मज़े की कुल्फी बना (Khoya Kulfi Recipe) सकते हैं। जिसको खाकर बेशक हर कोई ही त्योहार के गहरे रंगों में रंग जाएगा।

ईद पर या ऐसे भी आप गर्मियों में बच्चों या परिवार वालों के लिए शानदार कुल्फी एक रात पहले से ही बनाकर अगले दिन सर्व कर सकते हैं। दूध, खोया, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रुट्स से मिलकर बनी मलाईदार कुल्फी खाने में बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है, यहां देखें 4 लोगों के हिसाब से आसान सी लजीज कुल्फी बनाने की रेसिपी। इस विधि से कुल्फी बनाने में आपको 8 घंटे लगेंगे। 20 मिनट की तैयार के बाद आपको अगले 8 घंटो के लिए फ्रिजर में जमने के लिए रखना होगा। यहां देखें आसान और स्वादिष्ट खोया कुल्फी बनाने की रेसिपी -

Khoya Kulfi Recipe, खोया कुल्फी कैसे बनाएं सामग्री

  • 1 लीटर दूध
  • 1 कप खोया
  • 1/2 कप चीनी
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • 2 चम्मच बादाम और पिस्ता के छोटे छोटे टुकड़े
End Of Feed