Eid 2023 Dress Idea: ईद पर दिखना है स्पेशल, तो बॉलीवुड हसीनाओं से लें आउटफिट इंस्पिरेशन

त्योहारों के सीजन में महिलाएं अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। हर कोई स्पेशल और स्टाइलिश दिखना चाहता है। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि इस ईद पर कौन सी ड्रेस पहनी जाए, तो आप अपने ईद लुक (Eid look) के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए इन बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Untitled design

Eid Ul Fitr 2023 Women Dress Idea: ईद का त्योहार आज पूरे देशभर में काफी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। ईद इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इसे मीठी ईद के रूप में भी जाना (Eid Chand Raat Mubarak 2023) जाता है। चांद देखने के साथ इस त्योहार की तारीख तय होती है। त्योहारों के सीजन में महिलाएं अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। हर कोई स्पेशल और स्टाइलिश दिखना चाहता है। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि इस ईद पर कौन सी ड्रेस पहनी जाए, तो आप अपने ईद लुक (Eid look) के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए इन बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

सारा अली खानईद के खास मौके पर स्टाइलिश एंड अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप सारा अली खान के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि सारा अली खान ने डार्क पिंक कलर का लहंगा चोली कैरी किया हुआ है। गले में चोकर नेकलेस और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

End of Article
संबंधित खबरें

Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration: क्रिसमस ट्री कैसे सजाएं? जानें सीक्रेट सांता के लिए बेस्ट हैं ये Gift Ideas, यहां देखें Christmas Cakes की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी

Farmers Day 2024 Wishes: मैं किसान हूं, चैन से कहां सोता हूं.., इन खूबसूरत शायरी, संदेश, कोट्स से दें किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Christmas 2024 Wishes Images For Girlfriend: अपनी दिलरुबा को क्रिसमस की बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां देखें रोमांटिक Chrishtmas विशेज, फोटोज

Birthday Wishes for Office Colleague: इन 10 मैसेज, कोट्स के जरिए Colleague को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, यहां देखें बेस्ट विशेज

Gopaldas Neeraj Shayari: हर ग़लत मोड़ पे टोका है किसी ने मुझ को.., पतझड़ में भी प्यार के फूल खिलाते हैं गोपालदास नीरज के ये मशहूर शेर

Follow Us:
End Of Feed