Engagement Rings: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए एकदम गजब हैं ये वाली Rings, तीसरी वाली देख होगा चट मंगनी पट ब्याह
Engagement Rings Photo (सगाई की अंगूठी डिजाइन फोटो): प्यारी सी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करना है तो रोमांटिक प्रपोजल के लिए बेहतरीन से डिजाइन की अंगूठी बेहद जरूरी है। यहां देखें लेटेस्ट सगाई की अंगूठी डिजाइन, रिंग डिजाईन नई, डायमंड अंगूठी फोटो, शादी की अंगूठी तो सोने रिंग प्राइस।
Engagement Ring Latest Design Photo Sagai Ki Anguthi
Engagement Rings Design Photo (सगाई की अंगूठी डिजाइन फोटो): शादी के लिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना है या फिर अरेंज मैरिज में ही सगाई के लिए पार्टनर को किसी शानदार सी वेडिंग या इंगेजमेंट रिंग के साथ सरप्राइज देना है। तो रिंग्स की ये वाली लेटेस्ट डिजाइन्स आपके लिए एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। इन दिनों लगभग बॉलीवुड हसीना के हाथ में इसी तरह की रिंग्स देखी जा सकती हैं, सोने से ज्यादा हालांकि डायमंड तो प्लैटिनम की अंगूठियों का ट्रेंड है। तो ऐसे में ये वाली रिंग्स की सारी ही डिजाइन आपको और आपके पार्टनर को खूब पसंद आने वाली है। यहां देखें लेटेस्ट रिंग्स डिजाइन फोटो, सगाई की अंगूठी डिजाईन, ट्रेंडिंग रिंग डिजाईन नई।
Latest Rings Design Photo, Engagement Ring for Girls
Trending Engagement Rings
क्रिस क्रॉस वाली ये सारी ही अंगूठियों के डिजाइन एकदम ही कमाल की हैं। आप अपने पार्टनर के लिए अलग अलग शेप के डायमंड्स के साथ क्रिस क्रॉस बैंड वाली रिंग सेलेक्ट कर सकते हैं। इन दिनों गोल्ड से ज्यादा रोज़ गोल्ड का ज्यादा ट्रेंड है, तो आप ये वैसी अंगूठी भी चुन सकते हैं।
Wedding Ring Design
बहुत ही सिंपल और सुंदर एलिगेंट लुक की डेली वियर जैसी रिंग पसंद करनी है, तो ऐसे में ये दोनों ही डिजाइन्स आपके बड़ी काम की हो सकती हैं। प्रिंसेस कट लुक की रोज़ गोल्ड रिंग तो आपकी प्यारी पार्टनर के हाथ में सबसे ज्यादा खूबसूरत लुक देगी।
Rings Design for Girls
इन दिनों सबसे ज्यादा अगर अंगूठियों की कोई डिजाइन डिमांड में है, तो वो ये वाली रिंग्स हैं। रॉयल लुक की बड़ी सी अंगूठी सेलेक्ट करनी है, तो ये वाली दो या तीन बैंड वाली बड़े और उभरे हुए डायमंड की रिंग गजब लुक देगी। आप इस स्टाइल में बीच की रिंग डायमंड या प्लैटिनम और आस पास की रिंग्स गोल्ड की भी रख सकते हैं।
Gold Ring Price
गोल्ड की रिंग का डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये तीनों ही डिजाइन्स बेहद कमाल की हो सकती हैं। आप गोल्ड में कपल का रिंग सेट तो सिर्फ पार्टनर के लिए डायमंड जड़ी हुई अंगूठी चुन सकते हैं। जरूर ही तीसरी वाली विंटेज ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक की अंगूठी देख आपकी पार्टनर झट से हां कह देंगी।
Diamond Ring Design
गोल से ज्यादा इन दिनों स्क्वेयर डायमंड की रिंग्स का फैशन है, तो आप प्रपोजल के लिए ये वाली गजब रॉयल लुक की रिंग्स खरीद सकते हैं। पतले बैंड और बड़े डायमंड की रिंग काफी स्टाइलिश लुक देती है।
Sagai Ki Anguthi Design
सगाई के लिए कोई कमाल लुक की रिंग तलाश रहे हैं, तो ये दोनों बैंड लुक की रिंग्स आपके लिए गजब की चॉइस हो सकती है। जरूर ही आपको इन सारी ही रिंग डिजाइन्स में से अपने पार्टनर के लिए सबसे बेस्ट लुक वाली अंगूठी झटपट चुन लेनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited