Engagement Rings: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए एकदम गजब हैं ये वाली Rings, तीसरी वाली देख होगा चट मंगनी पट ब्याह

Engagement Rings Photo (सगाई की अंगूठी डिजाइन फोटो): प्यारी सी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करना है तो रोमांटिक प्रपोजल के लिए बेहतरीन से डिजाइन की अंगूठी बेहद जरूरी है। यहां देखें लेटेस्ट सगाई की अंगूठी डिजाइन, रिंग डिजाईन नई, डायमंड अंगूठी फोटो, शादी की अंगूठी तो सोने रिंग प्राइस।

Engagement Ring Latest Design Photo Sagai Ki Anguthi

Engagement Rings Design Photo (सगाई की अंगूठी डिजाइन फोटो): शादी के लिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना है या फिर अरेंज मैरिज में ही सगाई के लिए पार्टनर को किसी शानदार सी वेडिंग या इंगेजमेंट रिंग के साथ सरप्राइज देना है। तो रिंग्स की ये वाली लेटेस्ट डिजाइन्स आपके लिए एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। इन दिनों लगभग बॉलीवुड हसीना के हाथ में इसी तरह की रिंग्स देखी जा सकती हैं, सोने से ज्यादा हालांकि डायमंड तो प्लैटिनम की अंगूठियों का ट्रेंड है। तो ऐसे में ये वाली रिंग्स की सारी ही डिजाइन आपको और आपके पार्टनर को खूब पसंद आने वाली है। यहां देखें लेटेस्ट रिंग्स डिजाइन फोटो, सगाई की अंगूठी डिजाईन, ट्रेंडिंग रिंग डिजाईन नई।

Latest Rings Design Photo, Engagement Ring for Girls

Trending Engagement Rings

क्रिस क्रॉस वाली ये सारी ही अंगूठियों के डिजाइन एकदम ही कमाल की हैं। आप अपने पार्टनर के लिए अलग अलग शेप के डायमंड्स के साथ क्रिस क्रॉस बैंड वाली रिंग सेलेक्ट कर सकते हैं। इन दिनों गोल्ड से ज्यादा रोज़ गोल्ड का ज्यादा ट्रेंड है, तो आप ये वैसी अंगूठी भी चुन सकते हैं।

Wedding Ring Design

बहुत ही सिंपल और सुंदर एलिगेंट लुक की डेली वियर जैसी रिंग पसंद करनी है, तो ऐसे में ये दोनों ही डिजाइन्स आपके बड़ी काम की हो सकती हैं। प्रिंसेस कट लुक की रोज़ गोल्ड रिंग तो आपकी प्यारी पार्टनर के हाथ में सबसे ज्यादा खूबसूरत लुक देगी।

End Of Feed