Makar Sankranti recipe: मकर संक्रांति पर सिर्फ पकौड़े ही नहीं, इन डिशेज को चुनने से आप रहेंगे रिलेक्स

Makar Sankranti recipe: वैसे तो हर साल मकर संक्रांति की धूम पूरे भारत में ही देखने को मिलती है। केवल फर्क इतना है कि जगह बदलते ही इसका अंदाज बदल जाता है। इस अवसर पर अगर आप कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं तो ङर पर कुछ टेस्टी रेसिपीज को बनाकर मजा ले सकते हैं।

मकर संक्रांति के अवसर पर उठाइए इन लाजवाब पकवानों का लुत्फ

मुख्य बातें
  • मकर संक्राति पर उठाइए लाजवाब पकवानों का मज़ा
  • इस अवसर पर लें अलग-अलग व्यंजनों का मजा
  • ये रेसिपीज काफी कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं


Makar Sankranti Recipe: मकर संक्रांति का त्यौहार हर साल 14 -15 जनवरी को मनाया जाता है। उत्तर, दक्षिण और पश्चिम भारत में यह खास त्यौहारों में शामिल है। राजस्थान में इसे संक्रांत और पंजाब में माघी के नाम से जाना जाता है। हालांकि अलग-अलग नाम की तरह ही इस दिन अलग अलग तरीके के पकवान भी बनाए जाते हैं। यदि आप इस बार इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि मकर संक्रांति पर ऐसा क्या बनाएं, जो पूरे साल को यादगार बना दे, तो यहां हम आपको पकौड़ों के अलावा कुछ स्पेशल रेसिपीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।

मकर संक्रांति पर बनाएं ये डिशेज-

राजमा चावल-

End Of Feed