Essay on Pollution: प्रदूषण पर निबंध, देखें इंसान कैसे खुद कर रहा अपनी मौत का इंतजाम
Essay on Pollution: विकसित और विकासशील दोनों ही देशों में बढ़ती जनसंख्या, सुविधाएं और विज्ञान के वरदान के साथ प्रदूषण जैसे अभिशाप का स्तर भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। न केवल वायू प्रदूषण बल्कि जल, भूमि, ध्वनि प्रदूषण भी लगातार प्रकृति का विनाश करने की ओर अग्रसर है। देखें प्रदूषण प्राणीमात्र के लिए कितना खतरनाक है, और इसे कैसे खत्म करें।
essay on pollution
आज के युग में खराब हवा में सांस लेना, दूषित पानी पीना या फिर शोर-शराबे में गुजर बसर करना कोई बहुत असामान्य बात नहीं है। हालांकि ये बहुत ही आम लगने वाली बात कब प्राणीमात्र का सर्वनाश करदेगी, इसका अंदाजा मौजूदा हालातों से लगाया जा सकता है। विज्ञान की कोख से जन्मा प्रदूषण विश्व भर में अपने पैर पसार रहा है। और मानवजाति के इस स्वार्थ भरे कदम का हरजाना पेड़-पौधों, जीव-जन्तुओं समेत प्रकृति के हर हिस्से को भरना पड़ रहा है। प्रदूषण का संबंध केवल दूषित हवा में सांस लेने से या गंदा पानी पीने से नहीं है बल्कि प्रकृति और पर्यावरण में आए उस भारी असंतुलन से भी है, जिसकी वजह से क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वॉर्मिंग, हीट वेव आदि जैसी समस्याओं का रिस्क बढ़ता जा रहा है।
प्रदूषण के प्रकार
आमतौर पर प्रदूषण 4 प्रकार का होता है। जिसमें वायू प्रदूषण, जल प्रदूषण, भूमि और ध्वनि प्रदूषण शामिल है। हालांकि इसके अलावा भी पर्यावरण में ऐसी बहुत सी दूषित चीजें हैं, जिन्हें प्रदूषण की गिनती में गिना जा सकता है।
वायू प्रदूषण (
जल प्रदूषण (
भूमि और मृदा प्रदूषण (Land and Soil Pollution) – खाने वालों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर, खाने के उत्पादन की मात्रा में भी वृद्धि की गई है। जिसकी वजह से खेतों की भूमि बंजर हो गई हैं। वहीं पेड़-पौदों को काटकर औद्योगिक क्षेत्रों ने भी भूमि की गुणवत्ता का नाश मिला दिया है।
ध्वनि प्रदूषण (
जहर से कम नहीं प्रदूषण
इंसानों द्वारा ही पैदा की गई ये परेशानी, धीरे-धीरे हम ही को मौत के करीब पहुंचा रही है। प्रदूषण किसी भी तरह का हो, इसका नकारात्मक असर मानवजाति पर कहीं न कहीं से हो ही जाएगा। अत्यधिक ठंड़, अत्यधिक गर्मी, बिन मौसम बरसात, सुखा, बाढ़, भूस्खलन प्रदूषण के ही प्रकोप हैं।
कैसे होगा सुधार
प्रदूषण कोई एक दिन में या एक व्यक्ति से ठीक होने वाली समस्या हरगिज नहीं है। प्रदूषण को जड़ से खत्म करने के लिए वैश्विक स्तर पर संतुलित लड़ाई लड़नी होगी। ताकि मिले-जुले और असरदार परिणामों की अपेक्षा की जा सके। हालांकि बदलाव की शुरुआत घर से ही होती है, इसलिए अगर प्रकृति को रोता-बिलकता नहीं देखना चाहते हैं। तो आज ही पेड़ लगाने, धूआं न करने, पानी गंदा न करने, वातावरण में अनचाही ध्वनि न फैलाने जैसे छोटे छोटे कदम उठाने चालू करिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited