Aloo Bhujia Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी आलू भुजिया, जानें आसान सी रेसिपी

Aloo Bhujia Recipe: आलू भुजिया बच्चों के साथ ही बड़ों को भी काफी पसंद होती है। यह हर किसी का फेवरेट स्नैक है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं आलू भुजिया घर में बनाने की आसान सी रेसिपी। इस टेस्टी नमकीन को आप बहुत ही कम सामान के साथ घर पर ही आसानी से बना सकते हैं।

घर पर ऐसे बनाएं आलू की टेस्टी भुजिया

मुख्य बातें
  • आलू भुजिया बनाना है बेहद आसान
  • स्वाद लाने के लिए इस्तेमाल करें अमचूर पाउडर
  • तलने के लिए हमेशा गहरी और भारी कढ़ाई का ही करें इस्तेमाल

Aloo Bhujia Recipe: आलू भुजिया खाना भला किसे पसंद नहीं होता है। सुबह का नाश्ता हो या फिर शाम को चाय के साथ छाए जाने वाला स्नैक्स, आलू भुजिया हर किसी की फेवरेट होती है। हालांकि, कई लोग बाजार की आलू भुजिया खाने से परहेज करते हैं, जिसके चलते उन्हें अपने स्वाद के साथ समझौता करना पड़ता है और वो आलू भुजिया का लुत्फ नहीं उठा पाते। हालांकि, अगर आपको ऐसी रेसिपी के बारे में पता हो, जिससे आप घर पर ही बाजार जैसी भुजिया बना सके, तो आपको अपना मन नहीं मारना पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं आलू भुजिया बनाने की आसान सी रेसिपी के बारे में, जिससे आप घर पर ही बाजार जैसी भुजिया बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं-

उबले आलू 2

बेसन आधा कप

नमक स्वादानुसार

एक चम्मच हल्दी

जीरा पाउडर

एक चम्मच गरम मसाला

एक चम्मच चाट मसाला

एक चम्मच अमचूर पाउडर

पपरिका, तेल तलने के लिए

आलू भुजिया बनाने की विधि

आलू भुजिया बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 250 ग्राम उबले आलू डालकर मैश कर लें। ध्यान रखें कि आलू बहुत बारीक और अच्छे से मैश होने चाहिए। अब इसमें बेसन, नमक, हल्दी, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च, तेल मिलाकर अच्छे से गूंथ लें। अब इस आटे को 15 मिनट तक अलग रख दीजिए। अब आटे का एक छोटा सा हिस्सा लीजिए और इसे सेव मेकर में रख दीजिए।

End Of Feed