अपनी बेटी के लिए ढूंढ रहे हैं काबिल और होनहार दुल्हा, तो होने वाले दामाद से जरूर पूछे ये 3 सवाल, फिर तय करें रिश्ता

हर मां-बाप का यही सपना होता है कि उनकी बेटी जिस भी घर ब्याह करके जाए वहां वो हमेशा खुश रहे। उसे किसी भी चीज की तकलीफ ना हो। लड़की के माता पिता यही चाहते हैं कि उसका जीवनसाथी ऐसा हो, जो हमेशा उसे खुश रखे, सम्मान दे और हर परिस्थिति में उसका साथ निभाए। लेकिन कभी-कभी अच्छा लड़का नहीं मिलने की वजह से मां-बाप का सपना टूटकर बिखर जाता है।

father should ask these 3 things with his future son in law

हर मां-बाप का यही सपना होता है कि उनकी बेटी जिस भी घर ब्याह करके जाए वहां वो हमेशा खुश रहे। उसे किसी भी चीज की तकलीफ ना हो। लड़की के माता पिता यही चाहते हैं कि उसका जीवनसाथी ऐसा हो, जो हमेशा उसे खुश रखे, सम्मान दे और हर परिस्थिति में उसका साथ निभाए। लेकिन कभी-कभी अच्छा लड़का नहीं मिलने की वजह से मां-बाप का सपना टूटकर बिखर जाता है। अरैंज मैरेज में अक्सर देखने को मिलता है कि पहले बच्चों के पेरेंट्स मिलते हैं। फिर लड़का-लड़की की मुलाकात होती है। अरैंज मैरिज (Arrange Marriage) में इसी तरह से शादी तय होती है। लेकिन, रिश्ता पक्का करने से पहले बेटी के पिता को लड़के से कुछ सवाल-जवाब करने चाहिए। इन सवालों के जवाब जानकर समझने में भी आसानी होगी कि लड़का उनकी बेटी से शादी करने के काबिल है भी या नहीं।

बेटी के पिता को होने वाले दामाद से करने चाहिए ये सवाल

मेरी बेटी में क्या पसंद है

End Of Feed