Exclusive: केले का घवर उठाकर ढाई किलोमीटर चली थीं रतन राजपूत, छठ पूजा की ये घटना याद कर आ जाती है हंसी

Ratan Rajput on Chhath Puja 2022: छठ पूजा का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है। रतन राजपूत छठ के त्योहार को याद कर भावुक हो जाती हैं। कहती हैं इस त्योहार से बचपन की कई यादें जुड़ी हैं। पटना की छठ के मौके पर बहुत याद आती है। जानिए छठ पूजा पर रतन राजपूत ने क्या कहा।

Ratan Rajput

मुख्य बातें
  • रतन राजपूत को छठ के मौके पर घाट लूटना आज भी याद है।
  • मुंबई में रहते हुए रतन छठ को बहुत मिस करती हैं।
  • बचपन में छठ के मौके पर ट्रैक्टर की सवारी रत्न के दिल के करीब।

TV Actress Ratan Rajput on Chhath Puja: महापर्व छठ की बात तमाम त्योहारों से अलग है। अगर आपको छठ की अहमियत और इस त्योहार की दीवानगी का अंदाजा लगाना है तो आप बिहार के किसी भी शहर, किसी भी गांव चले जाइये आपको दूर से ही लाउडस्पीकर पर बजते छठी मैया के गीत, गांव के बाहर बना एक सुंदर सा गेट, सड़क की सफाई, घरों के बाहर सजावट, घाट की साज-सज्जा को लेकर लोगों केवल उत्साहित दिखाई देंगे। वो किसी भी धर्म का हो छठ से हर किसी की यादें जुड़ी हैं। लेकिन आज हम जिनकी बात कर रहे हैं पूरा बिहार उनका नाम बड़े ही सम्मान से लेता है। उन्होंने ऐसी उड़ान भरी के हर बिहारी ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया। हम बात कर रहे हैं 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' सीरियल की मशहूर 'लाली' रतन राजपूत की।

संबंधित खबरें

रतन गांव के छठ को बहुत याद करती हैं। हफ्तों पहले से इसकी शुरुआत हो जाती थी। घर की साफ सफाई के साथ इसकी तैयारी शुरू होती थी। उन्हें अभी भी याद है कि कैसे पूरा परिवार ट्रैक्टर पर सवार हो कर दूर दराज के घाटों पर छठ देखने-मनाने जाता था। यहां तक की गया के घाट पर बचपन में जाना उन्हें आज भी याद है। वो कहती हैं सबसे ज्यादा मजा आता था घाट लूटने में। मतलब घाट पर सबसे अच्छी जगह अपने परिवार के लिए चुनने में। इसके बाद बारी आती थी घाट को सजाने की। गांव में इसे लेकर भी खूब मुकाबला होता है कि किसका घाट सबसे ज्यादा अच्छा सजा है। वो कहती हैं छठ की तैयारी में हर छोटी बड़ी चीज का ख्याल रखा जाता है। नहाय खाय के मौके पर घर में स्वादिष्ट प्रसाद बनता है। पूजा के बाद वो प्रसाद हमें खाने को मिलता था। बस इसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता था।

संबंधित खबरें

Chhath Puja 2022

संबंधित खबरें
End Of Feed