कहानी जींस की: मर्दों के इतने साल बाद आई थी औरतों के लिए जींस, भारत में कब हुई पॉपुलर, क्यों बनाई जाती हैं छोटी पॉकेट्स और क्या हैं खास स्टाइल

History And Amazing Facts About Jeans: आज के समय में जींस एक बेसिक आउटफिट है जो आपके या मेरे ही नहीं, हर किसी के पास है। जींस को फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा समझा जाता है, लेकिन शायद ही किसी को इस बात की जानकारी हो कि ये कभी फैशन के लिए बना ही नहीं था। असल में जींस तो मजदूरों के लिए बनाया गया था। आइये इसके इतिहास, फैशन ट्रेंड और छोटे-छोटे पॉकेट के राज को जरा और डिटेल में जानते हैं।

History Of Denim Jeans Was Made For Laborers How It Become Fashion Trend Know Amazing Facts In Hindi

History of Jeans in Hindi (जींस का इतिहास क्या है): आप भले ही हजार तरह के कपड़े पहन लें लेकिन वॉर्डरोब में दो से तीन पेयर जींस सभी के पास होती है। उम्र, स्टेटस और जेंडर से इतर जींस एक ऐसा कॉमन पहनावा है जो सभी को सूट करता है। अब पहने भी क्यों न, ये स्‍टाइलिश लुक देने के साथ कंफर्टेबल भी तो होती है और इसे मेंटेन करना भी कितना आसान है। यूं तो हमारे लिए सफेद, लाल, पीली, ब्राउन हर तरह की जींस मार्केट में है, लेकिन आपको याद होगा कि काफी साल तक सिर्फ नीली जींस ही मिलती थी। इतना ही नहीं, जिस जींस को आप फैशन और ट्रेंड के तौर पर पहन रहे हैं, शायद ही आपको ये पता हो कि इसे कभी फैशन के लिए बनाया ही नहीं गया था। जी हां, जींस आपके लिए नहीं बनी थी। असल में ये जींस तो मजदूरों और कारीगरों के लिए बनी थी। इतना ही नहीं, आपको जींस में वो जो बिना काम के छोटे-छोटे पॉकेट दिखते हैं, वो भी किसी खास वजह से ही होते हैं। आइये आज जींस के इतिहास, रंग और फैशन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

कब और कैसे हुआ था जींस का आविष्कार?

जींस का इतिहास दशकों नहीं बल्कि सदियों पुराना है। जिस जींस को फैशन का बहुत बड़ा पार्ट समझा जाता है वो किसी जमाने में सिर्फ मजदूरों का पहनावा मानी जाती थी। जींस का अविष्कार 19वीं सदी में फ्रांस के शहर NIMES में हुआ। जिस कपडे़ से जीन्स बनी है उसे फ्रेंच में Serge कहते हैं और इसलिए जींस को सबसे पहला नाम दिया गया Serge de Nimes। फिर लोगों ने इसको शॉर्ट कर दिया और ये हो गई Denims (डेनिम्स)। ये तब नाविकों को खूब पसंद आई थी और वही लोग इसे पहनते भी थे। इसके बाद व्यापारी लिवाय स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस की नजर डेनिम्स पर गई तो उन्होंने कैलिफोर्निया में अपने नाम से जींस बनाकर बेचनी शुरू कर दी।

Who Invented Jeans And When

किसके लिए और क्यों बनाई गई थी जींस?

जब जेकब डेविस और लिवाय स्ट्रॉस ने जींस बेचनी शुरू की तो कोयले की खान में काम करने वाले मजदूर इसे ज्यादा खरीदते थे, क्योंकि इसका कपड़ा बाकी फैब्रिक से थोड़ा मोटा था, जो उनके लिए काफी आरामदायक था। अब चूंकि देखते ही देखते देशभर के नाविक, मजदूर और कारीगर जींस पहनने लगे थे तो जेकब और लिवाय को इस बिजनेस को बड़ा बनाने का आइडिया आया। फिर 20 मई, सन 1873 को इन दोनों ने जींस को पेटेंट भी करवा लिया और इसे दूसरे देशों में भी बेचने लगे।

End Of Feed