Best Kurtis of India: मर्दों का कुर्ता ऐसे बना लड़कियों का फेवरेट कपड़ा, देसी लुक क्यों हुआ हिट, गर्मियों में इस तरह देगा बेस्ट लुक
Best Kurtis of India (कुर्ती की डिजाइन लेटेस्ट): साड़ी के बाद इंडियन फैशन इंडस्ट्री में कुर्तियों की गजब डिमांड है। सालों साल पुरानी कुर्तियों की डिजाइन्स जितनी अनोखी है, इसका इतिहास भी उतना ही दिलचस्प है। यहां देखें भारत में सलवार कुर्ती का इतिहास, सबसे फेमस और लेटेस्ट कुर्ती की डिजाइन, गर्मियों के लिए बेस्ट सूट।
Latest Kurti design for summer
Best Kurti's of India (कुर्ती की डिजाइन लेटेस्ट): काजल, झुमके, बिंदी.. उस कुर्ती के लिए मचलने लगी है, प्रेम में डूबी लड़की आजकल संवरने लगी है.. देसी अंदाज में सजने संवरने के लिए बेशक ही हर लड़की के दिमाग में सबसे पहले कुर्ती पहनने का ही ख्याल आता है। साड़ियों के बाद अगर भारतीय महिलाओं के पहनावे में किसी कपड़े की डिमांड सबसे ज्यादा रही है, तो वो कुर्तियां हैं। वैसे तो फैशन इंडस्ट्री में लगभग हर थोड़े दिन में कोई न कोई नए कपड़ा का ट्रेंड आता रहता है। लेकिन कूल लुक वाली कम्फर्टेबल कुर्तियां ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का ऐसा बेहतरीन मेल है, जिसे हर ओकेजन पर स्टाइल किया जा सकता है। भारत की कॉटन, चिकनकारी, लखनवी से लेकर जयपुरी आदि तक की कुर्तियां लगभग सभी लड़कियों को खूब पसंद आती है। भारत तो क्या विदेशी महिलाओं को भी खूब पसंद आने वाली इन सालों साल पुरानी कुर्तियों की डिजाइन जितनी अनोखी है, इसका इतिहास भी उतना ही ज्यादा दिलचस्प है।
मर्दों का कुर्ता कैसे बना औरतों का फेवरेट..
महिलाओं का पसंदीदा ट्रेडिशनल अटायर माना जाने वाला कुर्ता, वास्तव में केवल पुरुषों के लिए ही बनाया गया था। शक, कुषाण, पार्थियन्स जैसे राजवंशों द्वारा भारत में करीब 2nd सेंचुरी BC के आस पास कुर्ता, सलवार तो टोपी का ट्रेंड चालू किया था। जो आगे चलकर गुप्त राजवंश तो मुगल काल में और भी ज्यादा फेमस हो गया है। सेंट्रल एशिया में 19वीं शताब्दी के महान राजा, कलाकार, दार्शनिक आदि लोग कुर्ता पजामा पहना करते थे। पहनावे को लेकर इतिहास से जो साक्ष्य मिले हैं, उनके अनुसार भारत समेत बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, तो श्रीलंका के लोग ही कुर्ता पहनते थे।
पुरुषों द्वारा कुर्ता पहनने के सालों बाद महिलाओं के लिए कुर्ती बनने लगी थी। लूज फिटिंग वाले लंबे घुटने तक के कुर्तों की लेंथ छोटी करके उन्हें भारतीय महिलाएं कुर्तियों के रूप में पहनने लगीं। भारत में कुर्तियों का ट्रेंड खासतौर से नॉर्थ इंडिया में शुरू हुआ था। वैसे तो आज पूरे भारत की महिलाएं ऑफिस से लेकर शादी पार्टी तक में कुर्तियां ही स्टाइल के साथ पहनती हैं। लेकिन आज भी नॉर्थ इंडिया में कुर्ती पहनने का कल्चर ज्यादा है जबकि साउथ इंडिया में साड़ियों का। बता दें कि, भारत में कुर्तियों के लिए सबसे ज्यादा मशहूर राज्य पंजाब है।
विदेशी फ्रॉक बनाम देसी कुर्ती
राजवंश तो मुगल काल के बाद भारतीय फैशन ट्रेंड्स पर अंग्रेजी हुकूमत का भी खूब प्रभाव रहा है। 1960 से 1970 के बीच में अमेरिका के हिप्पी कल्चर की फ्रॉक्स और टॉप, शर्ट की तुलना भारत के देसी कुर्तो से की जाने लगी थी। जिन्हें आमतौर पर कैजुअल लुक के लिए किसी पैंट या प्लाजो आदि के साथ स्टाइल किया जाता है। जिसके बाद 1980 से लेकर आज तक कुर्तियों को ट्रेडिशनल सलवार तो विदेशी टच वाली पैंट्स आदि के साथ स्टाइल किया जाता है। लेटेस्ट फैशन की बात करें तो कुर्ती और लेगिंग्स को पॉपुलर करने का काफी क्रेडिट दीपिका पादुकोण के लव आजकल के लुक को जाता है। वहां से कुर्ती और कुर्ते का चलन ऐसे बढ़ा कि ये रुटीन पहनावे की नई एथनिक स्टेटमेंट बन गया है।
Best Kurti Design for Summer
भारत के अलग अलग हिस्सों में बेहद खूबसूरत डिजाइन तो अलग अलग प्रकार के फैब्रिक से बनाई गई कुर्तियां मिलती हैं। जिनमें जयपुरी कुर्ती, चिकनकारी, लखनवी तो पंजाब की फुलकारी पटियाला आदि कुर्तियां सबसे ज्यादा फेमस हैं। यहां देखें भारत की सबसे फेमस कुर्ती की डिजाइन और गर्मियों के लिए लेटेस्ट कुर्तियां -
सिल्क कुर्ती डिजाइन
रॉयल और ट्रेडिशनल लुक के लिए वैसे तो देश भर में सिल्क की साड़ियां सबसे ज्यादा फेमस हैं। लेकिन इन्हीं साड़ियों के साथ इन दिनों एलिगेंट लुक वाली कुर्तियां बहुत ही ज्यादा अच्छा ऑप्शन मानी जा रही हैं। बॉलीवुड हसीनाओं के लेकर कई बड़ी बड़ी बिजनैस वुमन्स तक इस तरह के फैब्रिक वाली कुर्तियां पहना करती हैं।
रेशम की बुनाई और रंगाई बहुत ही जटिल तो अनोखे तरीके से की जाती है। ऐसे में इस तरह की कुर्तियों की डिमांड भी मार्केट में ज्यादा है, और इनकी कीमत भी 1000 से लेकर 5000 तक के आस पास हो सकती है। सिल्क की कुर्तियां पंजाब प्रांत में लुंगी के साथ भी खूब पहनी जाती है। जरी, गोटा तो चिकनकारी वर्क के साथ भी सिल्क की कुर्तियां बहुत प्यारा लुक देती हैं। ज्यादातर सिल्क की कुर्तियां बनारस, भागलपुर, चंदेरी तो साउथ इंडिया में बनाई जाती हैं।
लखनवी कुर्ती डिजाइन
फैशन के मामले में भारत लखनऊ हमेशा बहुत आगे रहा है, मुगल काल के दौरान लखनऊ में लखनवी बुनाई का ट्रेंड खूब जोरो पर था। और आज तक भी इस बुनाई को भारी मात्रा में देश-दुनिया के लोग पसंद करते हैं। कुर्तियों के मार्केट में लखनवी कढ़ाई और चिकनाकरी के काम वाली कुर्तियों की डिमांड खूब। ये कई तरह के फैब्रिक ऑप्शन में भी उपलब्ध रहती हैं।
लखनवी कुर्तियों के वाइब्रेंट रंग तो बेहद खूब फूल और बेल वाली बुनाई अपने आप में ही बेहद खूबसूरत लुक देती है। इस तरह की कुर्तियां आपको बेहतरीन क्वालिटी के साथ 1000 रुपये के अंदर अंदर मिल जाएंगी। बांधनी तो टाई एंड डाई फैब्रिक के साथ ऐसी एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्तियों का लुक एकदम ही उभरकर आता है। लखनऊ में बनने वाली इन कुर्तियों को ज्यादातर लड़कियां सिंपल लेगिंग्स या प्लाजो के साथ पहनती हैं।
ऑर्गेंजा कुर्ती डिजाइन
कुर्तियों के फैशन में इन दिनों ऑर्गेंजा का खूब ट्रेंड है, लाइट वेट और बहुत ही ज्यादा कम्फर्टेबल की वजह से ये फैब्रिक हर लड़की को पसंद है। वैसे तो ऑर्गेंजा का इतिहास यूरोप और चाइना से जुड़ा हुआ है। लेकिन भारत में ऑर्गेंजा का प्रोडक्शन तमिलनाडू में होता है, जहां ऑर्गेंजा को कोरा फैब्रिक भी कहा जाता है। ऑर्गेंजा फैब्रिक में भी सिल्क ऑर्गेंजा की कुर्तियां सबसे ज्यादा फेमस हैं और मार्केट में काफी महंगी बिकती हैं। ऐसी कुर्तियां खासतौर से बनारस में बनती हैं।
ऑर्गेंजा की कुर्तियों के साथ इन दिनों फ्लोरल छापा, हैंड पेन्टिंग तो गोटा पत्ती, जरी वाला वर्क काफी ट्रैंड में है। कुर्ती के साथ ऑर्गेंजा के दुपट्टों का मार्केट भी काफी बड़ी है। हाल ही में करीना, आलिया तो ईशा अंबानी का भी ऑर्गेंजा सूट वाला लुक काफी वायरल हुआ था। बता दें कि, ऑर्गेंजा की कुर्तियों की वैसे थोड़ी अच्छी केयर भी करनी पड़ती है। अगर आप सालों साल इन कुर्तियों को फ्रेश लुक देना चाहते हैं, तो फिर इन्हें अच्छे से ड्राई क्लीन कर अलग पैकेट में जरूर रखें।
बांधनी कुर्ती डिजाइनपंजाब तो राजस्थानी के साथ साथ गुजरात की बांधनी पैटर्न वाली कुर्तियां भी देश-दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। बांधनी शब्द का अर्थ होता है बांधना जिसे बंधन शब्द से लिया गया है। इस खास प्रिंट की शुरूआत गुजरात राज्य में खत्रियों द्वारा की गई थी। बांधनी को बनाने के लिए कपड़े पर छोटे-छोटे गोले बनाकर अलग डिजाइन में बांध दिया जाता है और फिर कई सारे रंगों से रंग दिया जाता है।
गर्मियों के हिसाब से ऐसी डिजाइन में कॉटन तो शिफॉन फैब्रिक की कुर्तियों का लुक सबसे अच्छा आता है। बांधनी संग पोल्का डॉट पैटर्न की कई सेलेब्स को पसंद आता है, गर्ल्स के लिए भी इसे स्टाइल करने के बहुत तरीके हैं। प्लाजो, चूड़ीदार और पैंट्स के साथ भी इन दिनों ऐसी कुर्तियां काफी फैशनेबल लुक देती हैं। बांधनी कुर्तियां भी आपको सस्ते में 1000 रुपये के अंदर ही मिल जाएंगी।
चिकनकारी कुर्ती डिजाइन
लखनऊ की कुर्तियां बहुत ही ज्यादा अच्छी क्वालिटी की मानी जाती हैं, इस तरह की कुर्तियों में लखनवी के साथ चिकनकारी कुर्तियों की भी भारी डिमांड है। गर्मियों के लिए सबसे अच्छी कुर्तियों में चिकनकारी का नाम टॉप पर आता है। बेहद एलिगेंट बनावट और बारीक बुनाई वाले कपड़े की ये कुर्तियां काफी एलिगेंट लुक देती हैं।
चिकनकारी फैब्रिक में अनारकली से लेकर नायरा कट के लेटेस्ट स्टिच फैशन में हैं। 1000-1500 की रेंज में अच्छी क्वालिटी की चिकनकारी कुर्तियां मिल जाएंगी।
कॉटन कुर्ती डिजाइन
कुर्तियों के फैशन की जहां बात आती हैं, वहां पर सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल और क्लासी लुक के लिए कॉटन की कुर्तियां बेहतरीन लगती हैं। ऑफिस से लेकर हर शादी या पार्टीज तक के लिए आप अलग अलग स्टाइल से कॉटन वाली कुर्तियां पहन सकती हैं। इन दिनों शॉर्ट पैटर्न तो को-ऑर्ड सेट वाले लुक्स में भी कॉटन की कुर्तियां खूब ट्रेंड कर रही हैं।
कॉटन की कुर्तियों की कीमत भी बहुत ही ज्यादा कम होती है, आपको 200 से 500 तक की रेंज में भी अच्छी कॉटन की कुर्तियां मिल जाएंगी। कॉटन की कुर्तियों के लिए भारत में सूरत तो गुजरात के अन्य शहर काफी मशहूर हैं। इसी के साथ साथ गर्मियों में पहनने के लिए शिफॉन, चंदेरी, जॉर्जेट, क्रेप, लिनेन तो पोपलिन जैसे कपड़े भी बढ़िया लगते हैं। ऐसी कुर्तियों को गर्ल्स इन दिनों ज्यादातर जींस और प्लाजो के साथ ही पहनना पसंद करती हैं।
सबसे कम्फर्टेबल कुर्ती कौन सी है?
महिलाओं को अगर एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक के लिए कोई कुर्ती पहननी है, तो गर्मियों के मौसम में ऑर्गेंजा और चिकनकारी इन दिनों सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं। ज्यादातर बॉलीवुड हसीनाएं इस मौसम में ऐसी ही दो तरह की स्टाइल वाली कुर्तियां पहन रही हैं। हालांकि ऑर्गेंजा और चिकनकारी के साथ साथ कॉटन वाली कुर्ती तो हमेशा ही एवरग्रीन रहती हैं। कम्फर्टेबल लुक के लिए आप इन्हें ढीले-ढाले प्लाजो के साथ स्टाइल करेंगी तो बेहतरीन लुक आएगा।
कौन सी कुर्ती में पतले लगते हैं?
कुर्तियां पहनने का शौक है, लेकिन कुर्ती में सुडौल फिगर फ्लॉन्ट करना है। तो बता दें कि पतले फिगर के लिए ए लाइन तो अनारकली पैटर्न वाली कुर्तियां सबसे अच्छी मानी जाती हैं। फैट गर्ल्स ऐसे स्टाइल की कुर्ती पहनेंगी, तो फिगर बहुत खिल कर आएगा। इसी के साथ आप कुर्ती स्टाइलिंग में इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं -
कुर्तियां पहनने के फैशन टिप्स
- गहरे रंग की कुर्तियों में फिगर लंबा और पतला लगता है। खासतौर से काले, नीले जैसे डार्क शेड्स की कुर्ती पहने, हालांकि गर्मियों में आप पीले या लाल-हरे रंग की कुर्ती पहनेंगी तो भी फिगर अच्छा लगेगा।
- गर्मियों में सूती, शिफॉन और जॉर्जेट की कुर्ती ज्यादा पहने, हल्के कपड़े वाली कुर्तियों में पतला लुक आता है।
- आस्तीन भी सही होनी चाहिए, उससे भी कुर्ती में पतला लुक आता है।
- बैगी बॉटम्स के बजाय आप पतले लुक के लिए कुर्ती संग टाइट फिटिंग वाली पैंट्स पहने।
- बड़े प्रिंट वाली कुर्तियों में फिगर मोटा लगता है, इसलिए छोटे पैटर्न या प्रिंट वाली कुर्ती स्टाइल करें।
लड़कों के लिए कुर्तों में क्या है स्पेशलवहीं पुरुषों के लिए भी कॉटन तो चिकनकारी के कुर्ते इन दिनों काफी फैशन में चल रहे हैं। जिन्हें ऑफिस के ट्रेडिशनल डे या फिर किसी शादी में पहनकर जाया जा सकता है। फैशन ट्रेंड्स फॉलो करने का शौकीन हैं, और गर्मियों में देसी, कूल व कम्फर्टेबल लुक चाहिए। तो देश दुनिया में मिलने वाली ये अलग अलग स्टाइल की डिजाइनर कुर्तियां आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए। जिनकी अनोखी कारीगरी और बेहतरीन लुक अपने आप ही आपके स्टाइल में चार चांद लगा देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
Peacock Rangoli Designs: खूब ट्रेंड में है ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा तो घर में आएंगी खुशियां, देखें Mor Rangoli Designs
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited