Bal Mithai: क्या नेपाल से आई अल्मोड़ा की बाल मिठाई, जबरा फैन थे अंग्रेज, जितना गजब स्वाद उतना ही रोचक है इतिहास

Bal Mithai: बाल मिठाई उत्तराखंड की फेमस मिठाई है। खासतौर से ये अल्मोड़ा की फेमस है। आज हम आपको इस मिठाई का इतिहास बताएंगे, कि कब ये मिठाई पहली बार बनी थी और किसने इसने बनाया था। इसके अलावा ऐसे कैसे बनाते हैं, इसका भी पूरा तरीका आपको बताएंगे।

Bal Mithai: क्या नेपाल से आई अल्मोड़ा की बाल मिठाई?

Uttarakhand Famous Bal Mithai: भारत में खाने-पीने की चीजें सबसे ज्यादा फेमस हैं और इनका स्वाद भी काफी अलग होता है। अगर मीठी चीजों की बात करें तो सभी राज्यों की अपनी अलग-अलग फेमस मिठाइयां हैं। उत्तराखंड की बाल मिठाई भी देश के साथ दुनियाभर में फेमस है। उत्तराखंड घूमने के लिए आने वाला हर टूरिस्ट बाल मिठाई को खाना नहीं भूलता है। खाने के साथ वह एक डिब्बा जरूर अपने घर के लिए पैक करवाता है। बाल मिठाई की सबसे खास बात ये है कि मुंह में डालते ही ये घुलने लगती है। भूरे रंग की बाल मिठाई को खोया से बनाया जाता है, जिसे ऊपर खसखस की छोटी-छोटी गोलियां चिपकी होती है। खाने में बाल मिठाई काफी कुरकुरी लगती है और लचीलेपन के चलते इसे खाना काफी आसान होता है।

अल्मोड़ा की फेमस है बाल मिठाई

बाल मिठाई अल्मोड़ा की ही फेमस है। बाल मिठाई के फेमस होने के चलते अब अल्मोड़ा और बाल मिठाई तो एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। अगर कोई कहता है कि मैं अल्मोड़ा जा रहा हूं, तो लोग उससे बाल मिठाई का कम से कम एक डिब्बा जरूर मंगवाते हैं। अल्मोड़ा में आपको सबसे ज्यादा दुकानें बाल मिठाई की ही देखने को मिलेंगी। हालांकि अब उत्तराखंड में कई जगहों में बाल मिठाई बनने लगी है, लेकिन अल्मोड़ा की बाल मिठाई का स्वाद उनसे काफी अलग होता है। बाल मिठाई अब अब इतनी ज्यादा फेमस हो गई है कि बाकी राज्य भी इसे बना रहे हैं।

End Of Feed