Bollywood Inspired Hairstyles: साधना की जुल्फें.. काजोल का हेडबैंड, दशकों में यूं बदला बॉलीवुड बालाओं का ट्रेंड, देखें लेटेस्ट हेयरस्टाइल

Bollywood Inspired Hairstyles: फिल्मों का हमारी जिंदगी पर खूब असर पड़ता है। अब ये बताने की जरूरत तो नहीं है कि जब एक्ट्रेस जो साड़ी पहन ले उसकी डिमांड कितनी बढ़ जाती है, या फिर कोइ एक्टर अगर फटे हुए शर्ट भी पहन ले वो फैशन बन जाता है। कुछ ऐसा ही हाल हेयरस्टाइल का भी होता आया है। 70 के दशक से ही.. समय के साथ बॉलीवुड सेलेब्स का हेयरस्टाइल बदलता रहा और हर एक स्टाइल ट्रेंड में छाने लगा। आज हम आपको इसी फिल्मी दुनिया के बदलती अदा और जुल्फें संवारने की कला से रुबरू कराने वाले हैं। साथ ही जानेंगे किस-किस तरह की हेयरस्टाइल युवाओं के दिलों पर राज कर रहे हैं।

Indian Film Industry Inspired Iconic And Trendsetting Hairstyles
Bollywood Inspired Hairstyles: बॉलीवुड के दीवाने जानते हैं कि जब मुमताज ने अपनी फिल्मों में हाई ड्रैमेटिक बन बनाए तो किस कदर ये पॉपुलर हुआ। हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब किसी एक्ट्रेस ने अपने बालों के साथ छेड़-छाड़ किया हो। इसके पहले भी साधना का फ्रिंज कट हेयरस्टाइल, मधुबाला के लाइट कर्ल्स ने लोगों के दिलों को धड़काया है। बाद में जब रेखा, काजोल और माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री में छाईं तो युवाओं को और भी नए-नए हेयरस्टाइल मिले। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा, आज के समय में लोग बॉलीवुड- हॉलीवुड तो क्या टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में देखें हुए फैशन ट्रेंड भी फॉलो करने लगे हैं। तो आइये जरा डिटेल में समझते हैं और जानते हैं कि हेयरस्टाइल की ये कला कब और कैसे अपनी रुख मोड़ती गई। साथ ही जानते कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स के बारे में जो आज के समय में युवाओं के बीच पॉपुलर हैं।

1) साधना का फ्रिंज कट हेयरस्टाइल

जब भी बात बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल की होती है तो जहन में सबसे पहला नाम साधना का ही आता है। साधना का हेयर स्टाइल उस दौर का ट्रेड मार्क था, जो साधना कट के नाम से मशहूर हुआ। कहा तो ये भी जाता है कि उस दौर में ब्यूटी पार्लर में खासतौर पर साधना की तस्वीरें लगाई जाती थीं, जिसे देखकर लड़कियां वैसा ही हेयर कट कराने की जिद किया करती थीं।

sadhna cut hairstyle photos

2) मधुबाला के लाइट कर्ल्स और शॉर्ट खुले बाल

मधुबाला के आज भी लाखों लोग दीवाने हैं। जब बात खूबसूरत एक्ट्रेस की आती है तो मधुबाला का नाम सबसे पहले लिया जाता है। 60 के दशक में जब मधुबाला फिल्मों में आईं तो उन्होंने शॉर्ट हेयर रखा। सबसे खास रहा मधुबाला का हेयरस्टाइल। एक्ट्रेस ने लगभग हर फिल्म में लाइट कर्ल्स ही कैरी किया है और उनकी वजह ही लड़कियों के बीच इस तरह के हेयरस्टाइल का फैशन शुरू हुआ था।
End Of Feed