Salman Khan ने पहनी कार्टून प्रिंट वाली पैंट, कभी दिखाया खुद से प्रेम, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल - आखिर भाईजान के इस क्रेजी फेशन में आने की वजह क्या है
Salman Khan Pants: अजब-गजब फैशनेबल कपड़े पहनने तो स्टाइल मारने में सलमान खान कभी पीछे नहीं हटते हैं। इन दिनों भाई की अतरंगी स्टाइल की पैंट खूब सुर्खियों में हैं, देखें क्यों दूसरे रणवीर सिंह बन रहें सलमान खान या प्रिंटेड पेंट पहनने के पीछे छिपा है कोई खास मैसेज।
Explained Salman khan funky pants trouser look
Salman Khan Pants: पहनावे की बात करें तो हमारे स्टाइल को बॉलीवुड वाले बहुत प्रभावित करते हैं। कुछ सितारों के कपड़े ट्रेंड बन जाते हैं तो कुछ एंडोर्समेंट के लिए अपना टशन दिखाते हैं। किसी के खास लुक की तस्वीर जेहन में उतर जाती है तो किसी को देखकर लगता है अरे भाई, ये क्या है ! पिछले एक दो महीनों में अगर आपने सलमान खान के लुक को गौर से देखा होगा तो ये बात आपकी मुंह से जरूर निकली होगी। जाने क्या बात है कि सलमान अचानक से फंकी, अतरंगी तरह की पैंट पहने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार है और मीम्स वाले उनके लुक को अपने तरीके से बखान करने में लगे हैं।
फैशन की डगर पर बॉलीवुड हीरोजवैसे सलमान की पैंट से पहले रणवीर सिंह के लहंगे और आमिर खान के टेंटनुमा पजामे सुर्खियां बटोर चुके हैं। लेकिन जो जिसका स्टाइल महंगी गाड़ियों में अपीयरेंस से आगे सड़कों तक उतरा, वो भाईजान ही हैं। कटी फटी जींस, कमर से नीचे खिसकने वाली जींस, खुली प्रिंटेड शर्ट, ब्रेसलेट जैसे तमाम चलन हैं जो सलमान खान की बदौलत यंगस्टर्स ने फॉलो किए हैं। तेरे नाम वाला हेयर स्टाइल भी लंबे समय तक चर्चा में रहा है।
Salman khan Weird Pants
सलमान की पैंट का जलवा
स्टाइल के मामले में सबको मात देने वाले सलमान खान इन दिनों अपनी फंकी पैंट्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते कुछ महीनों से सलमान साधारण कटी फटी स्टाइल की अपनी पुरानी जींस वाला फैशन छोड़ फंकी स्टाइल में नजर आ रहे हैं।
Salman Khan Heeramandi Look
हाल ही में संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के प्रीमियर में भी सलमान ने नए फैशन वाली जींस से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। सलमान ने खास एनिमे रंगीन ड्रेगन बॉल Z के प्रिंट वाली पैंट को काली बंडी और शर्ट के साथ स्टाइल किया था। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सलमान खान ने ऐसे फंकी डिजाइन की पैंट्स पहनी हैं। फरवरी -मार्च में भी वो ऐसी अजीब प्रिंट वाली पैंट के साथ एक अपीयरेंस दे चुके हैं।
Salman Khan Style Pants Collection 2024 Latest
Salman Khan Quirky Pants look
अजब गजब प्रिंट वाली पहले सलमान खान के फंकी पैंट्स कलेक्शन में डस्ट ऑफ गॉड्स लिखी ये वाली पैंट खूब वायरल हुई थी। बहुत ही ज्यादा कूल लुक वाली इस पैंट में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी। क्वर्की स्टाइल वाली पैंट के साथ सलमान ने बहुत ही सिंपल लुक वाली काली शर्ट स्टाइल की थी। बैगी लुक वाली सलमान की पैंट पर हेलो किट्टी भी बनी है। हालांकि उनके फैंस को ये अतरंगी लुक वाली पैंट को देखकर सलमान खान के स्टाइल पर काफी सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर कई लोग उनके साथ उम्र पचपन की और दिल बचपन का वाली चुटकी ले रहे थे। बता दें कि बॉलीवुड के दबंग खान 58 साल के हैं। बेशक वो कुंवारे हैं लेकिन जिस उम्र में लोग दादा बनने का इंतजार कर रहे होते हैं, वहां सलमान का कार्टून प्रिंट की पैंट्स में नजर आना हलचल तो मचाएगा ही।
Salman Khan Style Pants
सोहेल खान की ईद पार्टी में भी भाईजान ने बहुत ही अजीब से घिसे पिटे लुक वाली पैंट पहनी थी। सलमान की ये मल्टीकलर प्रिंट वाली स्लिट कट बेल बॉटम पैंट जैसी पैंट्स आमतौर पर रणवीर सिंह पहनते हैं। इस लुक को देख हर सलमान खान फैन के मन में ये सवाल उठा था कि जवान भतीजों और भांजियो वाले सलमान की वार्डरोब को आखिर हो क्या गया है।
सलमान का सेल्फ प्रेम
सलमान खान का स्क्रीम नाम प्रेम भले ही बहुत हिट हुआ हो लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने सेल्फ प्रेम खूब दिखाया है। वह अपने चेहरे के प्रिंट वाली पैंट पहनकर भी नजर आ चुके हैं। बहुत ही साधारण लुक वाली नीली टी शर्ट और वार्सिटी जैकेट के साथ सलमान ने अपने वायरल एयरपोर्ट लुक में चेक्स पैच तो जॉगर वाली पैंट बैकसाइड पर अपनी ही शक्ल का कार्टून बनवाकर छपवाया था।
Salman Khan Jeans collection
सलमान के इन लुक्स के पीछे उनके क्लोदिंग ब्रैंड का प्रमोशन है या फिर कूल दिखने की नई पहल या नई जेनरेशन के बीच अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश वजह जो भी हो लेकिन इस मामले में रणवीर सिंह को वह क्रेजी फैशन में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अब इंतजार है कि क्या इंडस्ट्री के बाकी हीरो भाईजान के इस अंदाज से आगे निकलने के लिए क्या फंडा आजमाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited