Salman Khan ने पहनी कार्टून प्रिंट वाली पैंट, कभी दिखाया खुद से प्रेम, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल - आखिर भाईजान के इस क्रेजी फेशन में आने की वजह क्या है

Salman Khan Pants: अजब-गजब फैशनेबल कपड़े पहनने तो स्टाइल मारने में सलमान खान कभी पीछे नहीं हटते हैं। इन दिनों भाई की अतरंगी स्टाइल की पैंट खूब सुर्खियों में हैं, देखें क्यों दूसरे रणवीर सिंह बन रहें सलमान खान या प्रिंटेड पेंट पहनने के पीछे छिपा है कोई खास मैसेज।

Explained Salman khan funky pants trouser look

Salman Khan Pants: पहनावे की बात करें तो हमारे स्टाइल को बॉलीवुड वाले बहुत प्रभावित करते हैं। कुछ सितारों के कपड़े ट्रेंड बन जाते हैं तो कुछ एंडोर्समेंट के लिए अपना टशन दिखाते हैं। किसी के खास लुक की तस्वीर जेहन में उतर जाती है तो किसी को देखकर लगता है अरे भाई, ये क्या है ! पिछले एक दो महीनों में अगर आपने सलमान खान के लुक को गौर से देखा होगा तो ये बात आपकी मुंह से जरूर निकली होगी। जाने क्या बात है कि सलमान अचानक से फंकी, अतरंगी तरह की पैंट पहने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार है और मीम्स वाले उनके लुक को अपने तरीके से बखान करने में लगे हैं।

फैशन की डगर पर बॉलीवुड हीरोजवैसे सलमान की पैंट से पहले रणवीर सिंह के लहंगे और आमिर खान के टेंटनुमा पजामे सुर्खियां बटोर चुके हैं। लेकिन जो जिसका स्टाइल महंगी गाड़ियों में अपीयरेंस से आगे सड़कों तक उतरा, वो भाईजान ही हैं। कटी फटी जींस, कमर से नीचे खिसकने वाली जींस, खुली प्रिंटेड शर्ट, ब्रेसलेट जैसे तमाम चलन हैं जो सलमान खान की बदौलत यंगस्टर्स ने फॉलो किए हैं। तेरे नाम वाला हेयर स्टाइल भी लंबे समय तक चर्चा में रहा है।

Salman khan Weird Pants

सलमान की पैंट का जलवा

स्टाइल के मामले में सबको मात देने वाले सलमान खान इन दिनों अपनी फंकी पैंट्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते कुछ महीनों से सलमान साधारण कटी फटी स्टाइल की अपनी पुरानी जींस वाला फैशन छोड़ फंकी स्टाइल में नजर आ रहे हैं।

End Of Feed