Eye Flu Application For School In Hindi: आई फ्लू होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए प्रिंसिपल के लिए प्रार्थना पत्र, हिंदी में यहां देखें कैसे लिखें अर्जी

Leave Application For Conjunctivitis In Hindi: अचानक से देश में आई फ्लू के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्कूल जाने वाले छोटे से लेकर बड़े बच्चे भी आई फ्लू के शिकार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों के माता-पिता उनको स्कूल नहीं भेज रहे हैं। स्कूल नहीं जाने की स्थिति में स्कूल के प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देना होता है।

Eye Flu Application For School In Hindi, Eye Flu Application For School, Eye Flu

Eye Flu Application For School In Hindi: स्कूल से छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को ऐसे लिखें हिंदी में प्रार्थना पत्र।

Leave Application For Conjunctivitis In Hindi: आंखें (Eyes) मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे संवेदनशील अंग है। आंखों के बिना जीवन बेरंग और अंधकारमय हो जाता है। आंखों की देखभाल करना इंसान के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मानूसन (Monsoon) के दौरान कई बीमारियां भी आ जाती हैं, जिनमें खासतौर से आई फ्लू (Eye Flu) भी है। पिछले कुछ दिनों से देश में आई फ्लू के कई मामले (Eye Flu Cases) सामने आ चुके हैं। अचानक से देश में आई फ्लू के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्कूल जाने वाले छोटे से लेकर बड़े बच्चे भी आई फ्लू के शिकार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों के माता-पिता उनको स्कूल नहीं भेज रहे हैं। स्कूल नहीं जाने की स्थिति में स्कूल (School) के प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (Leave Application For Conjunctivitis) देना होता है। आज इसी को लेकर नीचे हमने हिंदी में आई फ्लू को लेकर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र का एक स्वरूप (Leave Application For Conjunctivitis In Hindi) शेयर किया, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। अगर आप बड़ी क्लास में पढ़ते हैं तो आप खुद प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं, वहीं अगर आप छोटी क्लास में पढ़ते हैं तो आपके माता-पिता स्कूल के प्रिंसिपल को भेज देंगे।

आई फ्लू को लेकर स्कूल प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए हिंदी में ऐसे भेजें प्रार्थना पत्र

माननीय स्कूल प्रधानाचार्य
एबीसी स्कलू
आदर्श नगर
नई दिल्ली
विषय- आई फ्लू के चलते छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
सादर नमस्कार।
मैं (आपका नाम) आपके स्कूल का विद्यार्थी हूं। इस प्रार्थन पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे आई फ्लू हो गया है। आई फ्लू के कारण मेरी आंखों की स्थिति असामान्य हो गई है। मैं डॉक्टर की सलाह पर कुछ दिनों के लिए विश्राम करने की आवश्यकता महसूस कर रहा हूं।
आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया मुझे अवकाश के लिए अनुमति दें। आई फ्लू से ठीक होने के बाद मैं अपने पढ़ाई को बिना असुविधा के जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं जल्द ही अच्छे स्वास्थ्य के साथ वापस आऊंगा।
मेरी छुट्टी का आवेदन स्वीकार करने और मुझे ठीक से ठीक होने के लिए उचित आराम देने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
अपना नाम
मोबाइल नंबर
ईमेल एड्रेस
हमें पूरी उम्मीद है कि ऊपर दिए गए प्रार्थना पत्र से आपको छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने में काफी मदद मिल सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited