Fahmi Badayuni Shayari: काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझे मुंह फेर कर गुज़रना है.., हर लफ्ज़ से हो जाएगा इश्क, पढ़ें फहमी बदायूंनी के 25 मशहूर शेर

Fahmi Badayuni Shayari (फहमी बदायूंनी शायरी): फहमी बदायूंनी ने 80 के दशक में शायरी को अपना साथी बनाया। लेखपाल की नौकरी करते हुए जब उन्होंने शायरी शुरू की तो पुत्तन खान से अपना नाम बदलकर फहमी बदायूंनी कर लिया। उन्होंने अपनी कलम से ऐसा जादू चलाया कि साहित्य के आसमान में एक चमकीला सितारा बनकर उभरते चले गए। 'इरशाद' में आज पेश है फहमी बदायूंनी के चंद मशहूर शेर:

Fahmi Badayuni Shayari in Hindi Urdu

Fahmi Badayuni Shayari in Hindi (फहमी बदायूंनी के शेर): 21वीं सदी के चंद सबसे मशूर शायरों का जब भी बात होगी फहल बदायूंनी का नाम हमेशा बड़े अदब से लिया जाएगा। उनकी शायरी ने लोगों को ऐसा दीवाना बनाया कि मुशायरे में उनके शेर खत्म हो जाए लेकिन उन्हें सुनने वालों भीड़ नहीं। फ़हमी साहब के शेर में आम तौर पर इतने कम अल्फ़ाज़ का इस्तेमाल होता है कि हर लफ़्ज़ की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती थी। उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी के साथ ऐसे शेर गढ़े जो सीधे सुनने पढ़ने वाले के दिल तक पहुंचे। उन्हीं में चंद शेर यहां हम आपके नजर कर रहे हैं:

मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा

मैं तुमको याद आना चाहता हूं

मिरे साए में उस का नक़्श-ए-पा है

End Of Feed