Sarees of Uttar Pradesh: बनारसी ही नहीं दुनिया भर में मशहूर हैं उत्तर प्रदेश की ये साड़ियां भी, इन तंग गलियों में जाकर खरीदते हैं लोग, कीमत भी ऐसी कि अलमारी भर जाए

Famous Saree of Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध साड़ियां): खानपान से लेकर पहनावे तक में उत्तर प्रदेश किसी से कम नहीं है। यूपी के कपड़ों का इतिहास सालों पुराना होने के साथ विश्व प्रसिद्ध भी है, ऐसी ही प्रसिद्धी यहां की खूबसूरत साड़ियों को भी प्राप्त है। यहां देखें यूपी की सबसे फेमस साड़ी कौन सी है, साड़ी कैसे पहनें, बनारसी साड़ी की कीमत और किस साड़ी की देखभाल कैसे करें आदि की जानकारी आप हमारे इस लेख में ले सकते हैं।

Most Famous Saree's of Uttar Pradesh

Best Saree's of Uttar Pradesh: भारतीय पहनावे का जहां जिक्र आता है, वहां हर किसी के दिमाग में सबसे पहला ख्याल अक्सर देश के कोने कोने से आई बेहद खूबसूरत तो भारतीय फैशन - ट्रेडिशन का मेल रही साड़ियों का ही आता है। साड़ियां बेशक ही भारतीय धरोहर का ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती और चमक न हजारों साल पहले कम हुई थी और ना ही आज से हजारों साल बाद कम होगी। इस देश की संस्कृति पर साड़ियों की छाप इतनी गहरी है कि, यहां के अलग अलग राज्यों-शहरों की पहचान भी कहीं न कहीं उन्हीं से है। कांजीवरम, पटोला, पैठणी से लेकर बनारसी, चिकनकारी आदि तक देश भर के कोने कोने में अनोखी से अनोखी साड़ियां बनाई जाती हैं। हालांकि देश की सबसे बेहतरीन साड़ियों की लिस्ट में अक्सर ही उत्तर प्रदेश की साड़ियों का बोल-बाला सबसे ज्यादा रहता है। यूपी की औरतों का साड़ियों के साथ बहुत ही पुराना नाता रहा है, और आज इन्हीं साड़ियों ने विश्व भर में साड़ी के फैशन को नई पहचान दी है।

उत्तर प्रदेश की साड़ियों का इतिहास

History of Saree: समृद्ध संस्कृति और परंपरा का धनी भारत का उत्तर प्रदेश किसी भी मामले में देश के बाकी राज्यों से कम नहीं है। इस राज्य की सभ्यता, सांस्कृतिक विविधता, खानपान और पहनावे ने इसे हमेशा ही एक अनोखी छवि प्रदान की है। यूपी के पहनावे की जहां बात आती है, यहां साड़ियों का जमकर डंका बजा है। इतिहास को खंगालें तो साड़ी से उत्तर प्रदेश का कनेक्शन करीब 2000 साल पुराना निकलकर आता है। फैशन और ट्रेडिशन का बेहतरीन मेल रहीं साड़ियों ने आज यूपी को नई पहचान दी है।

History of Saree in Uttar Pradesh

दुनिया भर में यूपी की बनारसी साड़ी तो अपनी राजसी शान के लिए मशहूर है ही। इसके अलावा राज्य के चिकनकारी, जरदोजी, सिल्क आदि साड़ियां भी फैशन की महफिल लूट ले जाती हैं। वैसे पारंपरिक संस्कृति को पिरोए रखने वाले राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश में जहां साड़ियों की खपत खासी है तो वहीं इसके फैब्रिक, वर्क, रंगों की वैराइटी की भरमार भी बाजारों में खूद नजर आती है। साथ ही उत्तर प्रदेश के कपड़ों की चमक में जहां राजवंश, मुगल, चीनी, अंग्रेजी तो ईरानियन आदि शैली बखूबी दिखाई देती हैं।

End Of Feed