Shayari on Lips: 'कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूं मैं...', दिल छू जाएंगे होंठो पर लिखे ये मशहूर शेर

Popular Shayari on Lips: मोहब्‍बत की बात होती है तो दिल के साथ-साथ होठों का जिक्र आ ही जाता है। मोहब्‍बत बयां करने वाले होठों का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। होठों की तारीफ दिल छू जाती है। दुनिया के हर नामचीन शायर ने अपनी भाषा में होठों की तारीफ की है। यहां पढ़ें होठों पर कहे गए मशहूर शेर-

Shayari on Lips

Popular Shayari on Lips: मोहब्‍बत की बात होती है तो दिल के साथ-साथ होठों का जिक्र आ ही जाता है। मोहब्‍बत बयां करने वाले होठों का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। होठों की तारीफ दिल छू जाती है। शायरों और कवियों ने भी आंखों पर काफी कुछ लिखा है। सुंदर होंठ खूबसूरती में इजाफा करते हैं और बोलते वक्त ऐसा लगता है जैसै फूल गिर रहे हों। दुनिया के हर नामचीन शायर ने अपनी भाषा में होठों की तारीफ की है। तमाम शायरों ने मोहब्‍बत की शायरियां लिखी हैं जिनमें होठों की बात की गई है। मशहूर कवि कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas) से लेकर मुनव्वर राणा तक ने होठों की बात कही है। यहां पढ़ें होठों पर कहे गए मशहूर शेर-

मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूँ मैं,

कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूँ मैं.

End Of Feed