आगरा का पेठा तो पंजाब का ये लड्डू - जानें देश की प्रसिद्ध मिठाइयों के नाम, भारत में कहां ले सकते हैं किस मीठे का स्वाद

Famous Sweets Of India (किस राज्य की कौन सी मिठाई मशहूर है): अपनी संस्कृति और परम्पराओं के लिए प्रसिद्ध भारत स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाने जाते हैं। भारत के उन शहरों की मिठाइयों के बारे में जानते हैं, जो बेहद लजीज और विश्व प्रसिद्ध हैं। देखें देश की प्रसिद्ध मिठाइयों के नाम और वो किन राज्यों में बनती हैं।

Famous Sweets in India State Wise in Hindi

Famous Sweets Of India (किस राज्य की कौन सी मिठाई मशहूर है): विविधताओं का देश भारत दुनियाभर में अपनी संस्कृति और परंपरा से अलग पहचान रखता है। भारतीय संस्कृति में मिठाइयों की परंपरा काफी पुरानी है। यहां खुशियों में मिठाई खाने और बांटने का रिवाज है। यहां तक कि अगर मेहमानों के खाने के बाद कुछ मीठा न परोसा जाए तो आतिथ्‍य अधूरा माना जाता है। यही कारण है कि भारत के अधिकतर शहरों में मिठाइयों की कई वैरायटी खाने को मिलती है। यही नहीं, यहां की कुछ शहरें तो अपने लजीज मिठाइयों की वजह से ही प्रसिद्ध हैं। इनमें बिहार का खाजा, कोलकाता का रसगुल्ला, आगरे का पेठा आदि शामिल हैं। अगर आप इन शहरों में घूमने जाने वाले हैं, तो वहां के मशहूर और स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद चखना बिलकुल न भूलें।

Famous Sweets in India State Wise in Hindi

आगरा का पेठा (Famous Sweets of Agra)

Popular Sweets of Agra- Paitha

आगरा, भले ही ताज महल के कारण विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन, अपनी स्पेशल मिठाई पेठा के लिए भी बेहद मशहूर है। हालांकि, पेठे तो हर जगह मिलते हैं। मगर, अलग-अलग फ्लेवर वाले आगरा के पेठे का कोई जवाब नहीं।

End Of Feed